"तिनसुकिया": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
पंक्ति 90:
तिनसुकिया शहर बहुत अच्छी तरह से रेलवे से जुड़ा हुआ है. यह भारतीय रेल के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत आती है. इस शहर मे दो रेलवे स्टेशन है- न्यु तिनसुकिया जंक्शन और दूसरा है तिनसुकिया जंक्शन। ज्यादातर गाड़ियाँ न्यु तिनसुकिया स्टेशन से ही रवाना होती है। नई तिनसुकिया रेलवे स्टेशन से कई महत्वपूर्ण ट्रेन जैसे - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, कामरूप एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, लेडो इंटर सिटी एक्सप्रेस आदि चलते हैं.
 
[[३७ नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग]] तिनसुकिया से होकर गुजरती है और ये अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों जैसे [[३१३८ नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग]] और [[५२ नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग]] से जुडी हुई है. ३७ नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग तिनसुकिया को राज्य के अन्य शहरों जैसे डिब्रूगढ़, जोरहाट, नौगाँव, गुवाहाटी आदि से जोडती है. इन शहरों के लिए दिन और रात्रि दोनों समय डीलक्स बसे चलती रहती है. [[अरुणाचल प्रदेश]] तथा राज्य के विभिन्न जगहों पर जाने के लिए असम राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित बसें, प्राइवेट बसें, विंगर और छोटे वाहन नियमित रूप से चलती हैं। स्थानीय परिवहन में ऑटो रिक्शा, ट्रैकर्स, रिक्शा आदि बुनियादी साधन हैं.
 
==जनसांख्यिकी==