"तिनसुकिया जिला": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 95:
# अर्ध आर्द्र जलोढ़ बाढ़ मुक्त स्थिति, पहाड़ियों की तलहटी(Sub-humid flood free situation, foot hills): ऊँचाई वाले पहाड़ी, जैविक संसाधनों से भरपूर क्षेत्र
===जलवायु===
तिनसुकिया जिले में गर्मी, सर्दी और मौसमी चक्र बनाने वाले मानसून के द्वारा एक नम उष्णकटिबंधीय जलवायु है. मोटे तौर पर जिले को दो, ठंड के मौसम और बरसात के मौसम में विभाजित किया जा सकता है. हालांकि, दो अन्य छोटी मौसमों क्रमशः वसंत और शरद ऋतु को भी यहाँ अनुभब किया जा सकता हैं. जिले में ग्रीष्मकाल मार्च से मई के महीनों के दौरान आम तौर पर रहती है. इन महीनों में २४ डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) और ३१ डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) का तापमान रहता है. वर्षा गर्मियों के महीनों के दौरान होती रहती हैं, और नमी (आद्रता) के इस मौसम के दौरान अपने चरम पर पहुँच जाती है. मानसून (जून से सितंबर) के महीने तिनसुकिया में भारी वर्षा लाते हैं. तिनसुकिया जिले में सर्दियाँ अक्टूबर से फरवरी के महीने के दौरान होती हैं. सर्दियाँ मौसम सुखद परन्तु धूलभरे रहते हैं, और इस समय के दौरान इस क्षेत्र में तापमान लगभग २४ डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) ११ डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) के बीच रहता है. असम के अन्य जिले की अपेक्षा यहाँ ठण्ड ज्यादा रहती है.
 
==जनसांख्यिकी==