पंक्ति 143:
* स्थूल तथा अधिक भार वाले व्यक्ति अपना वजन कम रखने का प्रयत्न करें।
* चरपरे एवं कषाय रसयुक्त आहार का विशेष सेवन करें।
* मैथुन मधुमेह के रोगियों के लिये वर्जित नहीं है. मैथुन से शरीर का व्यायाम होता है अतः इसे समय-समय पर करते रहना चाहिये ।
* मैथुन यथासंभव कम करें एवं योग्य ब्रह्मचर्य धारण करें।
* दवाओं का सेवन चिकित्सक के परामर्श से ही करें।
* नित्य कुछ समय के लिये प्राणायाम अवश्य करना चाहिये। जहाँ तक संभव हो कुछ समय नंगे पैर जमीन पर अवश्य चलना, यदाकदा स्थान, जलवायु इत्यादि में भी बदलाव करें। शक्कर के स्तर की नियमित जाँच कराते रहें।