"सउदी अरब": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 77:
 
प्राचीन काल में [[दिल्मन सभ्यता]] [[सुमेर]] तथा [[मिस्र की प्राचीन सभ्यता]] के समकालीन थी । सन् ३५००-२५०० ईसापूर्व के मध्य में कुछ अरबों का [[बेबीलोनिया]]-[[असीरिया]] के इलाके में आगमन अरबों के इतिहास की पहली महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है । सातवीं सदी तक अरबों का इतिहास कबीलों के झगड़ों और छिटपुट रूप से विदेशी प्रभुत्व की कहानी लगती है ।
समुद्र के
किनारे अरबी घोड़े भी दिखलाई पड़ते थे। अकाल के
समय अरबवासी समुद्र से मछलियां पकड़कर उन पर
अपना जीवन निर्वाह किया करते थे। समुद्र के
किनारे काले और चिकने कीचड़ में उनके घोड़ों के पांव
फंस जाते थे तो वे आकाश की ओर हाथ उठाकर
कहते थे कि एक परवरदिगार हमसे ऐसा कौन
सा अपराध हुआ है कि हमारे घोड़ों के पांव इस चिकने
कीचड़ में फंस जाते हैं। बेचारे उन अनपढ़
अरबों को क्या पता था कि जिस कीचड़ की वे
शिकायत कर रहे हैं वही एक दिन उनके लिए वरदान
बनने वाला है। क्रूड ऑयल जमीन से निकलकर
समुद्र के पानी पर तैरने लगता था जिसकी चिकनाहट
में घोड़ों के पांव फंस जाया करते थे। आज जो उनके
लिए चिकना और काला कीचड़ था वही आज खनिज
तेल के रूप में है जिसे प्राप्त कर अरबी दुनिया के
लोग सबसे अमीर और साधन सम्पन्न बन गए हैं।
 
=== इस्लाम का उदय ===