"सीरियम": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छोNo edit summary
पंक्ति 1:
{{स्रोत हीन|date=जुलाई 2014}}'''सीरियम''' (Cerium ; संकेत : '''Ce''') एक [[रासायनिक तत्त्व]] है। यह [[विरल मृदा तत्त्व]] (Rare Earths) का एक प्रमुख सदस्य है। इसका ; [[परमाणु संख्या]] ५८ तथा [[परमाणु भार]] १४०.१३ है। {{उद्धरण आवश्यक|date=जुलाई 2014}}
 
सीरियम के क्लोराइड को [[सोडियम]] अथवा [[मैगनीशियम]] के साथ गरम करने अथवा शुद्ध क्लोराइड को पौटैशियम और सोडियम क्लोराइड के साथ मिलाकर [[विद्युत अपघटन]] द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।{{उद्धरण आवश्यक|date=जुलाई 2014}}
 
==गुणधर्म==
===भौतिक गुण===
सीरियम लोहे जैसा दीख पड़ता है। यह विद्युत का कुचालक है। यह विशेष कठोर धातु नहीं है और सरलता से इसके पत्तर बनाए जा सकते हैं।{{उद्धरण आवश्यक|date=जुलाई 2014}}
 
===रासायनिक गुण===
सीरियम पर गरम जल के प्रभाव से [[हाइड्रोजन]] निकलता है। शुद्ध धातु पर २६० डिग्री सें. ताप पर हाइड्रोजन प्रवाहित करने से सीरियम ट्राइहाइड्राइड और सीरियम डाईहाइड्राइड (CeH<sub>3</sub> + CeH<sub>2</sub>) का मिश्रण प्राप्त होता है। २१० डिग्री सें. पर क्लोरीन बड़ी तीव्रता से क्रिया कर अजल सीरियम ट्राइक्लोराइड (CeCl<sub>3</sub>) बनता है। तनु अथवा सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से जलीय सीरियम क्लोराइड आसानी से बनता है। यह सल्फर, सिलीनियम तथा टेल्यूरियम से मिलकर धातु के सल्फाइड, सेलीनाइड तथा टेल्यूराइड बनाता है। तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का इस पर प्रभाव पड़ता है, परंतु सांद्र का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। नाइट्रिक अम्ल सीरियम आक्साइड (CeO<sub>2</sub>) को अवक्षिप्त कर देता है। यह धातु नाइट्रोजन, फास्फोरस, आर्सेनिक ऐंटीमनी और कार्बन के साथ अति तप्त करने पर क्रमश: नाइट्राइट फॉसफाइड, आर्सीनाइड तथा कार्बाइड बनती है।{{उद्धरण आवश्यक|date=जुलाई 2014}}
 
यह कई धातुओं के साथ मिलकर मिश्र धातुएँ बनाती हैं। मैग्नीशियम, जस्ता और ऐलुमिनियम के साथ अनेक मिश्र धातुएँ बनी हैं।
 
सीरियम की दो संयोजकताएँ ३ तथा ४ हैं। इसके दो आक्साइड (Ce0<sub>3</sub> और Ce0<sub>2</sub>), दो हाइड्राक्साइड Ce(OH)<sub>3</sub> और Ce(OH)<sub>4</sub> फ्लोराइड CaF<sub>3</sub> क्लोराइड (CeCl<sub>4</sub>) सल्फाइड (C<sub>2</sub>S<sub>2</sub>) सल्फेट, कार्बोनेट, नाइट्रेट, फास्फेट आदि लवण बनते हैं।{{उद्धरण आवश्यक|date=जुलाई 2014}}
 
यह धातु कई द्विलवण बनाती है, जैसे M(NO3)<sub>2</sub> , Ce(NO3)<sub>4</sub> 8H<sub>2</sub>O (जहाँ M=Mg, Zn, Ni, Co, या Mn)।{{उद्धरण आवश्यक|date=जुलाई 2014}}
 
==उपयोग==