"विद्याधर चक्रवर्ती": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 13:
जयपुर के [[नगर नियोजक]] और प्रमुख-[वास्तुविद]] के रूप में [[विद्याधर]] का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. वह कई अवसरों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर चुके थे और [[सवाई जयसिंह]] को उनकी मेधा और योग्यता पर पूरा भरोसा था इसलिए सन 1727 में [[आमेर]] को छोड़ कर जब पास में ही एक नया [[नगर]] बनाने का विचार उत्पन्न हुआ तो भला [[विद्याधर]] को छोड़ कर इस कल्पना को क्रियान्वित करने वाला भला दूसरा और कौन होता? लगभग चार साल में विद्याधर के मार्गदर्शन में नए नगर के निर्माण का आधारभूत काम पूरा हुआ| जयसिंह ने अपने नाम पर इस का नाम पहले पहल 'सवाई जयनगर' रखा जो बाद में 'सवाई जैपुर' और अंततः आम बोलचाल में और भी संक्षिप्त हो कर 'जयपुर' के रूप में जाना गया|
[[File:Jaigarh Fort Wall.JPG|thumb|विद्याधर द्वारा आकल्पित बहुचर्चित किला '[[जयगढ़]]']]
[[१७३४]] ईस्वी में [[जयपुर]] में सात-खंड (मंजिल) के [[राजमहल]] ' (चन्द्रमहल)' का निर्माण जहाँ विद्याधर ने करवाया, वहीं इस से पहले सन [[१७२६]]-२७ (संवत १७८३) में आमेर में दुर्गम और प्रसिद्ध किले [[जयगढ़]] की तामीर भी इन्होने ही शिल्पशास्त्र के सिद्धांतों के आधार पर करवाई <ref>[http://www.archinomy.com/case-studies/1906/jaipur-evolution-of-an-indian-city]</ref)> - जिसके तुरंत बाद इन्हें आमेर राज्य का राजस्व-मंत्री ('देश-दीवान' )का ओहदा मिला|
 
पुराना शहर चारों ओर से ऊंचे मज़बूत परकोटे से घिरा हुआ था, जिसमें प्रवेश के लिए सात दरवाजे बनवाये गए। बहुत बाद में एक और द्वार भी बना जो 'न्यू गेट' कहलाया। पूरा शहर सामान आकार के छह भागों में बँटा है और यह 111 फुट(34 मी.) चौड़ी सड़कों से विभाजित है। प्रासाद-भाग में हवामहल परिसर, टाउनहाल, तालकटोरा, गोविन्ददेव मंदिर, उद्यान एवं वेधशाला आदि हैं तो पुराने शहर के उत्तर-पश्चिमी ओर की पहाड़ी पर नाहरगढ़, शहर के मुकुट जैसा लगता एक किला|[http://www.archinomy.com/case-studies/1906/jaipur-evolution-of-an-indian-city]