"अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन": अवतरणों में अंतर

छो सन्दर्भ की स्थिति ठीक की।
छो पूर्ण विराम की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 1:
''यह लेख या कुछ अंश अपनी मूल भाषा में है, जिससे कि इन तथ्यों की मौलिकता बनी रहे ।रहे। कृप्या इसे अनुवाद करने का प्रयास न करें, या पहले संवाद पृष्ठ पर चर्चा करके फिर सुधार करें ।करें।''
[[चित्र:172px-ISO english logo.png|186px|right|thumb|DEPP मानकीकरण संगठन/सामान्यीकरण का चिन्ह]]
[[चित्र:172px-ISO French logo.png|186px|right|thumb|DEPP मानकीकरण संगठन/सामान्यीकरण का [[फ्रेंच]] चिन्ह]]
'''अन्तराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन'' ([[फ्रेंच]] में ''Organisation internationale de normalisation''), जिसे अधिकतर '''ISO''' कहा जाता है, विभिन्न राष्ट्रों के मानक संगठनों के प्रतिनिधियों से गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय मानक-विन्यास संस्था है ।है। इसकी स्थापना [[23 फरवरी]], [[1947]] को हुई थी, विश्वव्यापी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक मानकों को घोषित करने हेतु ।हेतु। इसका मुख्यालय [[जेनेवा]], [[स्विट्जरलैंड]] में स्थित है ।है।<ref name=ISOmeet>
{{cite web
|title=Discover ISO – Meet ISO
पंक्ति 10:
|accessdate=2007-09-07}}</ref>
 
यद्यपि ISO स्वयं को एक गैर सरकारी संगठन कहता है, इसकी मानक स्थापित करने की क्षमता , जो कि प्राय्ः विधि बन जाते हैं, या तो समझौतों के द्वारा, या फिर राष्ट्रीय मान; यह इसको गैर सरकारी संगठनों से अधिक शक्तिशाली बनाता है ।है। वैसे व्यवहार में यह एक संकाय या अल्पकालीन संगठन जैसे कार्यरत है, जिसकी सरकारों से मजबूत कङियाँ हैं ।हैं।.<ref name=ISOmeet />
 
== नाम एवं संक्षेपाक्षर ==
इस संगठन का लोगो या चिन्ह दो आधिकारिक भाषाओं में है अमरीकी [[अँग्रेजी]] एवं [[फ्रेंच]] । इसमें ''ISO'' अक्षर भी सम्मिलित हैं, जिनसे यह प्रायः जाना जाता है, जो कि इसकी संक्षिप्ति है ।है। बल्कि यह संक्षिप्ति यूनानी/ग्रीक शब्द {{Polytonic|ἴσος}} (''isos'') से बना है, जिसका अर्थ है '''बराबर''' । यह मानते हुए कि संगठन का भिन्न भाषाओं में भिन्न संक्षिप्ति बनेगी, यह तय किया कि एक सर्वव्यापी सर्वमान्य नाम ''ISO'' ही चलाया जाए ।जाए। यह स्वयं में इस संगठन का उद्देश्य सिद्ध करता है ।है।<ref>
{{cite web
|title=ISO's name
पंक्ति 28:
 
== अन्तरराष्ट्रीय मानक एवं अन्य प्रक।शन ==
ISO के मुख्य उत्पाद हैं अन्तरराष्ट्रीय मानक ।मानक। ISO द्वारा ही प्रकाशित हैं : तकनीकी रिपोर्ट, तकनीकी विशेषीकरण (''Specifications''), सार्वजनिक उपलब्ध विशेषीकरण, तकनीकी शुद्धिपत्र (Corrigenda), एवं and पथप्रदर्शक.<ref name=ISO_IEC_directives2004>The ISO directives are published in two distinct parts:<br />*
{{cite web
|title=''ISO Directives, Part 1: Procedures for the Technical Work''. 5th Edition
पंक्ति 44:
|accessdate=2007-09-07|archiveurl=http://web.archive.org/web/20060321203237/http://www.iec.ch/tiss/iec/Directives-Part2-Ed5.pdf|archivedate=2006-03-21}}</ref>
 
'''अन्तरराष्ट्रीय मानक''' का रूपाकार होता है ''ISO[/IEC][/ASTM] [IS] nnnnn[:yyyy] शीर्षक्'', जहाँ ''nnnnn'' है मानक संख्या, ''yyyy'' है प्रकाशन का वर्ष, एवं ''शीर्षक्'' बताता है विषय. यदि मानक संयुक्त तकनीकी समिति JTC1 के कार्य का परिणाम है, तो ''IEC'' भी सम्मिलित किया जाता है ।है। [[ASTM International]] के सहयोग से विकसित मानकों में ''ASTM'' को भी सम्मिलित किया जाता है ।है। दिनाँक एवं ''IS'' का प्रयोग अपूर्ण या अप्रकाशित मानकों के लिए अप्रयोगनीय है, एवं कुछ परिस्थितियों में प्रकाशित कार्य का शीर्षक भी छोङा जा सकता है ।है।
 
'''तकनीकी रिपोर्ट''' जारी होती है, जब कोई तकनीकी समिति या उप-समिति ने सामान्यतया प्रकाशित अन्तरराष्ट्रीय मानक से भिन्न प्रकार का कोई आंकङा संग्रहीत किया हो ,<ref name=ISO_IEC_directives2004 /> जैसे कि संदर्भ या व्याख्याएं ।व्याख्याएं। इनकी नामकरण प्रथा मानकों की भांति ही है, केवल ''TR'' लगाया जाता है ''IS'' के स्थान पर, रिपोर्ट के नाम से पहले ।पहले।
उदाहरणतः
* ISO/IEC TR 17799:2000 Code of Practice for Information Security Management
* ISO/TR 19033:2000 Technical product documentation — Metadata for construction documentation
 
'''तकनीकी विशेषीकरण''' को तब रचित किया जा सकता है, जबकि "सम्बंधित विषय अभी भी विकास की स्थिति में ही है, या किसी अन्य कारणवश भविष्य में (तत्काल नहीं) किसी अन्तरराष्ट्रीय मानक को प्रकाशित करने की सहमति की सम्भावना होती है" (''the subject in question is still under development or where for any other reason there is the future but not immediate possibility of an agreement to publish an International Standard'') । '''सार्वजनिक उपलब्ध विशेषीकरण''' कोई "मध्यवर्ती विशेषीकरण हो सकते हैं, जो कि पूर्ण अन्तरराष्ट्रीय मानक के विकास से पूर्व ही प्रकाशित हुआ हो" (''an intermediate specification, published prior to the development of a full International Standard''), या, IEC में 'द्विचिन्ह' ('dual logo') प्रकाशन, जो कि किसी बाहरी संगठन के सहयोग से प्रकाशित हुआ हो "<ref name=ISO_IEC_directives2004 /> दोनों के ही नामकरण तकनीकी रिपोर्ट की भांति ही किया जाता है ।है। उदाहरणतः
* ISO/TS 16952-1:2006 Technical product documentation — Reference designation system — Part 1: General application rules
* ISO/PAS 11154:2006 Road vehicles — Roof load carriers
 
ISO कभी कभी '''तकनीकी/पारिभाषिक शुद्धिपत्र''' (''Technical Corrigendum'') भी जारी करता है ।है। ये वर्तमान मानकों के संशोधन होते हैं, जो कि क्षुद्र तकनीकी/पारिभाषिक त्रुटियों, प्रयोगनीयता सुधार या सीमित तरीके से प्रयोज्यता बढाने हेतु किए जाते हैं ।हैं। प्रायः इन्हें इस आशा के साथ जारी किया जात है कि प्रभावित मानक यातो उद्धृत या वापस लिया जाएगा, अपने अगले अनुसूचना पनरावलोकन तक ।तक।<ref name=ISO_IEC_directives2004 />
 
'''ISO पथ-प्रदर्शक''' अर्ध-मानक होते हैं, अन्तरराष्ट्रीय मानकीकरण से सम्बंधित विषयों को लिए हुए ।हुए।<ref name=ISO_IEC_directives2004 /> इन का नामकरण ''"ISO[/IEC] Guide N:yyyy: शीर्षक"'' में होता है, उदाहरणतः
* ISO/IEC Guide 2:2004 Standardization and related activities — General vocabulary
* ISO/IEC Guide 65:1996 General requirements for bodies operating product certification
पंक्ति 64:
 
== ISO प्रलेख प्रकाशनाधिकार ==
ISO प्रलेख प्रकाशनाधिकार सुरक्षित होते हैं, एवं ISO अधिकतर की प्रतियों का मूल्य लेता है ।है। वैसे अधिकतर के मूल्य केवल इलैक्ट्रॉनिक रूपाकार में ही लिए जाते हैं ।हैं। यद्यपि उपयोगी, परंतु इन प्रलेखों को प्रयोग करते हुए यह ध्यानयोग्य है, कि इनकी प्रचुर मात्रा में भी परिवर्तन की संभावना है, इससे पहले कि यह मानक ही नाअ बन जाए ।जाए। ISO एवं इसके आधिकारिक [[संयुक्त राज्य]] प्रतिनिधि एवं [[अन्तर्राष्ट्रीय विद्युततकनीकी आयोग]] (''International Electrotechnical Commission'') द्वारा कुछ मानक नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं ।हैं।<ref>
{{cite web
|title=Freely Available ISO Standards
पंक्ति 92:
 
ISO की तीन सदस्यता श्रेणियाँ हैं:
* '''सदस्य संस्थाएं''' वे राष्ट्रीय संस्थाएं हैं, जो कि प्रत्येक देश में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व मानक संस्था मानी जाती हैं ।हैं। केवल इन सदस्यों को मतदान का अधिकार है ।है।
* '''प्रतिनिधि सदस्य''' वे राष्ट्र हैं, जिनका अपना कोई मानक संगठन नहीं है ।है। इन सदस्यों को ISO की गतिविधियों से सुविज्ञ रखा जाता है, परंतु ये मानक प्रख्यापन, या प्रवर्तन में भाग नहीं लेते ।लेते।
* '''अंशदाता या उपभोक्ता सदस्य''' छोटी अर्थव्यवस्था वाले वे राष्ट्र हें, जो घटी सदस्यता शुल्क देते हैं, परंतु मानकों के विकास का अनुसरण कर सकते हैं ।हैं।
 
भागीदार सदस्य "P" या '''पी''' सदस्य कहलाते हैं, जबकि अनुपालन करने वाले "O" या '''ओ''' सदस्य कहलाते हैं ।हैं।
 
== ISO के नाम पर उत्पाद ==
इस तथ्य ने, कि कई ISO-सृजित मानक सर्वगत, सर्वव्यापी हैं; कई मौकों पर, "ISO" का सामान्य प्रयोग प्रेरित किया है, उस उत्पाद को वर्णित करने हेतु, जो कि मानकों को मानता है ।है। इसके कई उदाहरण हैं:
 
* सी डी की प्रतियाँ, [[file extension]] "[[ISO image|ISO]]" में लिखीं होती हैं, यह दिखाने हेतु कि वे [[ISO 9660]] मानक ''filesystem'' [[संगणक संचिका|संचिका]] प्रणाली प्रयोग कर रहे हैं, अन्य की अपेक्षा, अतएव CD images को प्रायः "ISOs" कहा जाता है ।है। जहाँ तक है, सभी कम्प्यूटर [[CD-ROM]] सीडी रोम के संग ''CD'' को पङ सकते हैं, जो कि यह मानक प्रयोग करती हैं ।हैं। कुछ DVD-ROMs जो हैं, वे ISO 9660 filesystems भी प्रयोग करती हैं ।हैं।
* फोटोग्राफिक फिल्म की प्राकाशिक संवेदनशीलता, उसकी फिल्म गति को अंकित किया जाता है [[ISO 5800|ISO 5800:1987]] में ।में। इसलिए फिल्म गति को भी प्रायः उसका "ISO नंबर."कहा जाता है ।है।
 
==ISO/IEC संयुक्त तकनीकी समिति 1==<!-- This section is linked from [[Java (programming language)]] -->
मानकीकरण के क्षेत्रों में, प्रचुर आच्छादन के परिणामों से , एवं सूचना प्रौद्योगिकि से संबंधित कर्यों से, निबटने हेतु; ISO एवं [[अन्तर्राष्ट्रीय विद्युततकनीकी आयोग|IEC]] या अन्तरराष्ट्रीय विद्युततकनीकी आयोग से एक संयुक्त तकनीकी समिति गठित कीजिसे ISO/IEC JTC1 के नम से जाना जाता है ।है। यह एसी प्रथम समिति है, एवं आजतक एक ही है ।है।
 
इसका आधिकारिक आदेश है, विश्वव्यापी बाजारों में व्यापार एवं उपयोक्ता की आवश्यकताओं हेतु, IT मानकों का विकास, अनुरक्षण, प्रचार करना ।करना।
{|
|- align="left"
पंक्ति 152:
|}
 
ISO/IEC JTC1 की सदस्यता बिलकुल व लगभग अपने दोनों मूल संगठनों की भांति ही प्रतिबंधित है ।है। एक सदस्य या तो भागीदार (P) या प्रेक्षक (O) हो सकता है ।है। दोनों में केवल प्रस्तावित मानकों एवं अन्य उत्पादों पर मतदान की क्षमता का ही भेद है ।है। किसी सदस्य संस्था के लिए किसी या प्रत्येक उप-समिति पर स्तर/राय बनाए रखने की, कोई आवश्यकता नहीं है ।है। यद्यपि यदा-कदा, परंतु नई परिअस्थितियों (SC 37 जो कि 2002 में अनुमोदित हुई थी) से सामना करने हेतु उप-समितियाँ गठित की जा सकती हैं , या भंग भी की जा सकती हैं, यदि उनका कार्य क्षेत्र अब लागू नहीं है ।है।
 
== IWA प्रलेख ==
ISO/TS जैसे, अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला समझौता ''International Workshop Agreement'' '''(IWA)''' भी ISO का एक और शस्त्रागार है, जो कि उन क्षेत्रों में , जहाँ तकनीकी संरचना एवं निपुणता अभी नहीं पहुँची है; वहाँ मानकीकरण की आवश्यकताओं पर त्वरित प्रतिक्रिया उपलब्ध कराता है ।है। यह उपयोगिता विश्वव्यापी तकनीकी अत्यावश्यकता को भरण करती है ।है।
 
== इन्हें भी देखें ==