"अधिक मास": अवतरणों में अंतर

छो Bot: अंगराग परिवर्तन
छो पूर्ण विराम की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 1:
{{unreferenced}}
 
[[सौर वर्ष]] और [[चांद्र वर्ष]] में सामंजस्य स्थापित करने के लिए हर तीसरे वर्ष पंचांगों में एक चान्द्रमास की वृद्धि कर दी जाती है ।है। इसी को '''अधिक मास''' या '''अधिमास''' या '''मलमास''' कहते हैं ।हैं।
 
सौर-वर्ष का मान ३६५ दिन , १५ घड़ी , २२ पल और ५७ विपल हैं ।हैं। जबकि चांद्रवर्ष ३५४ दिन , २२ घड़ी , १ पल और २३ विपल का होता है ।है। इस प्रकार दोनों वर्षमानों में प्रतिवर्ष १० दिन , ५३ घटी , २१ पल ( अर्थात लगभग ११ दिन ) का अन्तर पड़ता है ।है। इस अन्तर में समानता लाने के लिए चांद्रवर्ष १२ मासों के स्थान पर १३ मास का हो जाता है ।है।
 
वास्तव में यह स्थिति स्वयं ही उत्त्पन्न हो जाती है , क्योंकि जिस चंद्रमास में सूर्य-संक्रांति नहीं पड़ती , उसी को "अधिक मास" की संज्ञा दे दी जाती है तथा जिस चंद्रमास में दो सूर्य संक्रांति का समावेश हो जाय , वह "क्षयमास" कहलाता है ।है। क्षयमास केवल [[कार्तिक]] , [[मार्गस्शीर्ष|मार्ग]] व [[पौस]] मासों में होता है ।है। जिस वर्ष क्षय-मास पड़ता है , उसी वर्ष अधि-मास भी अवश्य पड़ता है परन्तु यह स्थिति १९ वर्षों या १४१ वर्षों के पश्चात् आती है ।है। जैसे विक्रमी संवत २०२० एवं २०३९ में क्षयमासों का आगमन हुआ तथा भविष्य में संवत २०५८ , २१५० में पड़ने की संभावना है ।है।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==