"भारतीय स्टेट बैंक": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 19:
'''स्टेट बैंक आफ इंडिया''' (State bank of India / SBI) [[भारत]] का सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी [[बैंक]] एवं वित्तीय संस्था है। इसका मुख्यालय [[मुंबई]] में है। यह एक [[अनुसूचित बैंक]] (scheduled bank) है।
 
२ जून, १८०६ को [[कलकत्ता]] में 'बैंक ऑफ़ कलकत्ता' की स्थापना हुई थी। तीन वर्षों के पश्चात इसको '''चार्टर''' मिला तथा इसका पुनर्गठन बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप में २ जनवरी, १८०९ को हुआ। यह अपने तरह का अनोखा बैंक था जो साझा स्टॉक पर [[ब्रिटिश इंडिया]] तथा बंगाल सरकार द्वारा चलाया जाता था। बैंक ऑफ़ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ़ मद्रास की शुरुआत बाद में हुई। ये तीनों बैंक [[आधुनिक भारत]] के प्रमुख बैंक तब तक बने रहे जब तक कि इनका विलय [[इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया]] (हिन्दी अनुवाद - भारतीय शाही बैंक) में २७ जनवरी १९२१ को नहीं कर दिया गया। सन १९५१ में पहली [[पंचवर्षीय योजना]] की नींव डाली गई जिसमें गांवों के विकास पर जोर डाला गया था। इस समय तक इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का कारोबार सिर्फ़ शहरों तक सीमित था। अतः ग्रामीण विकास के मद्देनजर एक ऐसे बैंक की कल्पना की गई जिसकी पहुंच गांवों तक हो तथा ग्रामीण जनता को जिसका लाभ हो सके । इसके फलस्वरूप १ जुलाई १९५५ को स्टेट बैंक आफ़ इंडिया की स्थापना की गई,जिसमे सरकार की हिस्सेदारी 61.58% हैं।<ref>[http://www.sbising.com/about.asp] </ ref> अपने स्थापना काल में स्टेट बैंक के कुल ४८० कार्यालय थे जिसमें शाखाएं, उप शाखाएं तथा तीन स्थानीय मुख्यालय शामिल थे, जो इम्पीरियल बैंकों के मुख्यालयों को बनाया गया था ।
 
== इतिहास ==