"बहरापन": अवतरणों में अंतर

छो सन्दर्भ की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 8:
MeshID = D034381 |
}}
'''बहरापन''' या '''अश्रव्यता''' पूर्ण या आंशिक रूप से ध्वनियों को सुनने की शक्ति का ह्रास होने की स्थिति को कहते हैं। <ref name="def1">{{cite web|url=http://www.oafccd.com/factshee/fact59.htm|title=स्पीच एण्द लैग्वेज टर्म्स एण्ड एब्रिवियेशंस|accessdate=[[२ दिसंबर]], [[२००६]]}}</ref> यह एक आम बीमारी है। इस रोग में न सिर्फ सुनने की शक्ति कम हो जाती है बल्कि व्यक्ति की सामाजिक व मानसिक परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। जब कोई व्यक्ति बोलता है, तो वह ध्वनि तरंगों के द्वारा हवा में एक कंपन पैदा करता है। यह कंपन कान के पर्दे एवं सुनने से संबंधित तीन हड्डियों-मेलियस, इन्कस एवं स्टेपीज के द्वारा आंतरिक कान में पहुंचता है और सुनने की नस द्वारा आंतरिक कान से मस्तिष्क में संप्रेषित होता है। इस कारण ध्वनि का अहसास होता है। यदि किसी कारण से ध्वनि की इन तरंगों में अवरोध पैदा हो जाए, तो बहरापन हो जाएगा।
 
== कारण ==