"गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडिंग फंड": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 2 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q2795449 (translate me)
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 1:
{{वित्तीय बाजार}}
'''गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडिड फंड''' एक प्रकार की व्यापारिक निधि होते हैं, जिन्हें व्यापार में क्रय-विक्रय किया जा सकता है। ये अन्य कमोडिटी के समान ही प्रयोग किए जाते हैं। इनमें [[स्वर्ण]] का मूल्य केवल [[शेयर|शेयरों]] की तरह ही दर्शाया गया होता है। गोल्ड ईटीएफ ओपन एंडिड म्यूचुअल फंड स्कीम है जो निवेशकों द्वारा एकत्र किए गए पैसे से गोल्ड बुलियन (०.९९५% शुद्धता) में निवेश करती हैं।<ref name="हिन्दुस्तान">[http://www.livehindustan.com/news/tayaarinews/gyan/67-75-76733.html ईटीएफ]।हिन्दुस्तान लाइव।{{हिन्दी चिह्न}}।[[१६ अक्तूबर]], [[२००९]]</ref> गोल्ड ईटीएफ की नेट एसेट वैल्यू का निर्धारण सोने की कीमत के आधार पर होता है। अमेरिका का सबसे बड़ा गोल्ड ईटीएफ स्ट्रीट ट्रैक्स ग्राहकों की होल्डिंग के बराबर सोना बैंक के वाल्ट में सुरक्षित रखता है। गोल्ड ईटीएफ में खरीदने और बेचने की छूट दी जाती है, और यही इसका सबसे बड़ा लाभ होता है। गोल्ड एक्स्चेंज ट्रेडिंग विश्व के प्रमुख स्टॉक एक्स्चेंज जैसे [[बंबई स्टॉक एक्सचेंज|मुंबई]] , [[लंदन शेयर बाजार|लंदन]] , [[ज़्यूरिख स्टॉक एक्सचेंज|ज़्यूरिख]] , [[पेरिस स्टॉक एक्सचेंज|पैरिस]] , [[न्यूयॉर्क स्टॉक एक्स्चेंज|न्यूयॉर्क]] में की जाती है।
 
एक्सचेंज ट्रेडिड फंड का आरंभ १९९० के दशक के प्रारम्भिक दौर में हुआ था। इसे पहली बार टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज में प्रतुत किया गया था, और इसी दशाक में अमेरिका और अन्य बाजारों में इसे आरंभ किया गया।<ref name="हिन्दुस्तान"/> भारत में इसकी स्थापना काफ़ी बाद में २००० के दशक के उत्तरार्ध में हुई थी। २००७ में पहले गोल्ड ईटीएफ की स्थापना हुई और उसके बाद यूटीआई, कोटक और प्रूडेंशियल और रिलायंस ने गोल्ड ईटीएफ को बाजार में निकाले।