"जमशेदजी टाटा": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 22 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q320109 (translate me)
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 10:
 
== महान दूरदर्शी ==
जमशेदजी एक अलग ही व्यक्तित्व के मालिक थे । उन्होंने ना केवल कपड़ा बनाने के नए नए तरीक़े ही अपनाए बल्कि अपने कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों का भी खूब ध्यान रखा। उनके भले के लिए जमशेदजी ने अनेक नई व बेहतर श्रम-नीतियाँ अपनाई । इस नज़र से भी वे अपने समय से कहीँ आगे थे । सफलता को कभी केवल अपनी जागीर नही समझा , बल्कि उनके लिए उनकी सफलता उन सब की थी जो उनके लिए काम करते थे। जमशेद जी के अनेक राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी नेताओं से नजदीकी संबंध थे , इन में प्रमुख थे , [[दादाभाई नौरोजी]] और [[फिरोजशाह मेहता]] । जमशेदजी पर और उनकी सोच पर इनका काफी प्रभाव था।
 
उनका मानना था कि '''आर्थिक स्वतंत्रता ही राजनीतिक स्वतंत्रता का आधार है'''। जमशेद जी के दिमाग में तीन बडे विचार थे - एक , अपनी लोहा व स्टील कंपनी खोलना ; दूसरा, एक जगत प्रसिद्ध अध्ययन केंद्र स्थापित करना ; व तीसरा , एक [[जलविद्युत]] परियोजना (Hydro-electric plant) लगाना । दुर्भाग्यवश उनके जीवन काल में तीनों में से कोई भी सपना पूरा ना हो सका । पर वे बीज तो बो ही चुके थे, एक ऐसा बीज जिसकी जड़ें उनकी आने वाली पीढ़ी ने अनेक देशों में फैलायीं । जो एक मात्र सपना वे पूरा होता देख सके वह था - '''होटल ताज महल''' । यह दिसंबर 1903 में 4,21,00,000 रुपये के शाही खर्च से तैयार हुआ । इसमे भी उन्होने अपनी राष्ट्रवादी सोच को दिखाया था । उन दिनों स्थानीय भारतीयों को बेहतरीन यूरोपियन होटलों में घुसने नही दिया जाता था । [[ताजमहल होटल]] इस दमनकारी नीति का करारा जवाब था ।
 
1904 में [[जर्मनी]] में उन्होने अपनी अन्तिम सांस ली ।