"टाइटेनियम": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 109 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q716 (translate me)
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 10:
इसके सब लबण पानी में टूट जाते हैं। अम्लीय विलयन में हाइड्रोजन पेराँक्साइड, (H2O2), डालने से नारंगी रंग उत्पन्न होता है। अवकारक पदार्थ, जैसे जिंक अथवा टिन, की उपस्थिति में सल्फ्यूरिक अम्ल में टाइटेनियम के लवण नीला अथवा बैंगनी रंग देते हैं। ऐलिज़रिन सल्फोनिक अम्ल टाइटेनियम के लवणों के साथ बैंगनी रंग देते हैं।
 
टाइटोनियम 2, 3 तथा 4 [[संयोजकता]]वाले लवण बनाता है। जैसे (Ti F3) , (Ti F4) , (Ti Cl2) , (Ti Cl3) , (Ti Cl4) , (Ti Br2) , (Ti Br4) , (Ti I2) , (Ti I3) , (Ti I4) , (Ti2 S3) , (Ti2 SO4), Ti2(SO4)3 तथा (Ti (SO4)2, (TiO2) से तरह तरह के टाइटेनेट, जैसे (K2 Ti3 O7), (Zn3 Ti4 O7 ), (Mn2 TiO4 ), (CoTiO3) इत्यादि बनते हैं।
 
टाइटेनियम बहुत से संकीर्ण यौगिक भी बनाता है और इस गुण में जिरकोनियम, हाफ्नियम तथा थोरियम से बहुत मिलता है। इसके द्विलवण भी अधिक संख्या में मिलते हैं। इसके मुख्य संकीर्ण यौगिक ऐमाइन तथा ऑक्सीजन युक्त पदार्थ, चीलेट, ऑक्सैलेट, कैटीकोल तथा हैलोजेन इत्यादि हैं।