"टाटा समूह": अवतरणों में अंतर

छो सन्दर्भ की स्थिति ठीक की।
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 24:
टाटा समूह की सफलता को इसके आंकडे बखूबी बयां करते हैं । 2005-06 में इसकी कुल आय $967229 मिलियन थी । ये समस्त भारत कि GDP के 2.8 % के बराबर है।2004 के आंकड़ों के अनुसार टाटा समूह में करीब 2 लाख 46 हज़ार लोग काम करते हैं । market capitalization का आंकड़ा $57.6 बिलियन को छूता है । टाटा समूह कि कुल 96 कम्पनियां 7 अलग अलग व्यवसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं । इन 96 में से केवल 28 publicly listed कम्पनियाँ हैं । टाटा समूह ६ महाद्वीपों के 40 से भी अधिक देशों में सक्रिय है । टाटा समूह दुनिया के 140 से भी अधिक देशों को उत्पाद व सेवाएँ निर्यात करता है । इसके करीब 65.8% भाग पर टाटा के Charitable Trust का मालिकाना हक है ।
 
टिस्को (TISCO) , जिसे अब '''[[टाटा स्टील]]''' ( Tata steel) के नाम से जाना जाता है , की स्थापना 1907 में भारत के पहले लोहा व इस्पात कारखाने के तौर पर हुई थी। इसकी स्थापना [[जमशेदपुर]] में हुई थी जिसे लोग [[टाटा नगर]] भी पुकारते हैं । [[इस्पात]] ( steel ) व लोहे का असल उत्पादन 1912 में शुरू हुआ । यह दुनिया में सबसे किफायती दरों पर इस्पात का निर्माण करता है । इसका मुख्य कारण है कि समूह की ही एक अन्य कंपनी इसे कच्चा माल , जैसे कोयला और लोहा आदि , उपलब्ध कराती है । 1910 में '''टाटा [[जलविद्युत]] शक्ति आपूर्ति कम्पनी''' (Tata Hydro-Electric Power Supply Company ) की स्थापना हुई । 1917 में '''टाटा आयल मिल्स''' (Tata Oil Mill) की स्थापना के साथ ही समूह ने घरेलू वस्तुयों के क्षेत्र में कदम रखा और साबुन , कपडे धोने के साबुन, डिटर्जेंट्स (detergents) , खाना पकाने के तेल आदि का निर्माण शुरू किया । 1932 में '''[[टाटा एयरलाइन्स]]''' (Tata Airlines) की शुरुआत हुई । '''[[टाटा केमिकल्स]]''' (Tata Chemicals) का आगमन 1939 में हुआ । '''टेल्को''' (TELCO ), जिसे अब '''[[टाटा मोटर्स]]''' (TataMotors ) के नाम से जाना जाता है , ने 1945 में रेल इंजनों और अन्य मशीनी उत्पादों का निर्माण शुरू किया ।
 
जनवरी 2007 का महीना टाटा समूह के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा । टाटा स्टील ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित '''[[कोरस समूह]]''' (Corus Group) की सफल बोली लगा कर उसे हासिल किया। कोरस समूह दुनिया की सबसे बड़ी लोहा व इस्पात निर्माण कंपनी है । बोली के अप्रत्याशित 9 दौर चले जिसके अंत में टाटा समूह ने कोरस का 100 प्रति शत हिस्सा 608 पाउंड प्रति शेयर ( नकद) के हिसाब से कुल 12. 04 बिलियन डालर में खरीदने में सफलता पाई । यह किसी भी भारतीय कंपनी के द्वारा किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण है ।
 
[[टाटा पावर]] भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है। यह मुंबई एवं दिल्ली के कुछ हिस्सों को बिजली प्रदान करती है। '''टाटा केमिकल्स''' और '''टाटा पिगमेन्ट्स''' (Tata Pigments) का भी अपने अपने क्षेत्रों में काफी नाम है । सेवा क्षेत्र में भी टाटा समूह की कई कम्पनियां होटल , बीमा व जीवन बीमा उद्योग में सक्रिय हैं। टाटा समूह प्रबंधन व आर्थिक सलाहकार सेवाओं में भी काफी सफल साबित हुआ है। शेयरों व निवेष की दुनिया में भी टाटा का खासा नाम है । जहाँ तक शिक्षा का सवाल है, तो इस के लिए तो केवल [[टाटा मैक्ग्रा]] (Tata Mcgraw) का नाम लेने मात्र से ही इस क्षेत्र में टाटा समूह की सफलता को बयां किया जा सकता है। पर टाटा का शिक्षा से जुड़ाव केवल इस मशहूर प्रकाशन कंपनी तक ही सीमित नही है। अनेक सरकारी संस्थानों व कम्पनियों की शरुआत टाटा द्वारा ही की गयी , जैसे - '''[[भारतीय विज्ञाना संस्थान]]''' (Indian Institute of Science), '''[[टाटा मूलभूत अनुसंधान केन्द्र]]''' (Tata Institute of Fundamental Research), '''[[टाटा समाज विज्ञान संस्थान]]''' (Tata Institute of Social Sciences) और '''[[टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान]]''' (Tata Energy Research Institute) । यहाँ तक की भारत की आधिकारिक विमान सेवा '''[[एयर इन्डिया]]''' का भी जन्म '''टाटा एयरलाइन्स''' के रूप में हुआ था । इसके अलावा '''टाटा मैनेजमेन्ट ट्रेनिंग सेन्टर, पुणे''', और '''नेशनल सेन्टर फार पर्फार्मिंग आर्ट्स भी ऐसे संस्थान हैं जिनका श्रेय टाटा समूह को दिया जाना चाहिए ।
 
टाटा का नाम चाय में '''[[टाटा चाय]]''' (Tata Tea) और घड़ियों में टाइटन (Titan) से जुड़ा है । Tata Trent (Westside) और '''टाटा स्काय''' (Tata Sky) भी अपने अपने क्षेत्रों के ऐसे नाम हैं जो टाटा समूह का ही हिस्सा हैं ।
पंक्ति 34:
सूचना व संचार के क्षेत्र में भी टाटा का नाम INCAT, Nelco, Nelito Systems, TCS और Tata Elxsi से जुड़ा है । इसके अलावा साफ्टवेयर बनाने वाली भी कम्पनियां हैं जो टाटा का हिस्सा हैं- जैसे - टाटा इंटरैक्टिव सिस्टम्स (Tata Interactive Systems), '''टाटा इन्फोटेक''' (Tata Infotech), '''टाटा टटेक्नालोजीज लि''' (Tata Technologies Ltd), टाटा टेलीसर्विसेस, टाटानेट (Tatanet) आदि । टाटा ने 2005 में बरमूडा से संचालित कनेडियन कंपनी '''टेलीग्लोब''' (Teleglobe) से भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की विशाल कंपनी '''विदेश संचार निगम लिमिटेड''' (VSNL) को हासिल किया ।
 
टाटा समूह का उद्देश्य समझदारी , जिम्मेदारी जिम्मेदारी, एकता और बेहतरीन काम से समाज में जीवन के स्तर को उंचा उठाना है । '''टाटा समूह''' (Tata Group) के नाम से जाने जाने वाले इस परिवार का हर सदस्य इन मूल्यों का अनुसरण करता है । [[भारत]] के शिक्षा , [[विज्ञान]] और तकनीकी क्षेत्र में टाटा का योगदान अति महत्वपूर्ण है । इसके बारे में विस्तार से लिखा जा चुका है और लगभग हर भारतीय इस बात का सम्मान करता है । टाटा का नीले रंग का चिन्ह ( Logo ) निरंतर प्रवाह की और तो इशारा करता ही है , यह कल्प-तरु या बोधि वृक्ष (Tree of Knowledge) का भी प्रतीक है । इसे एक ऐसा वृक्ष भी माना जा सकता है जिसके नीचे हर कोई शरण पा सकता है , सकून पा सकता है ।
 
== टाटा परिवार का विदेशों में प्रसार ==