"तराई क्षेत्र": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 1:
'''तराई क्षेत्र''' [[भारत]], [[नेपाल]] एवं [[भूटान]] में स्थित [[हिमालय]] के आधार के दक्षिण में स्थित क्षेत्रों को कहते हैं। यह क्षेत्र पश्चिम में [[यमुना नदी]] से लेकर पूरब में [[ब्रह्मपुत्र नदी]] तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में भूमि नम है तथा इस क्षेत्र में घास के मैदान एवं वन हैं। तराई क्षेत्र के उत्तरी भाग [[भाभर]] क्षेत्र कहलाता है। तराई क्षेत्र की भूमि के अन्दर मिट्टी और बालू की एक के बाद एक परते हैं। यहाँ पर जल-स्तर बहुत उपर है। इस क्षेत्र की नदियों में [[मानसून]] के समय प्राय: बाढ़ आ जाती है। तराई क्षेत्र के नीचे (दक्षिण में) गंगा-यमुना-ब्रह्मपुत्र का मैदानी क्षेत्र स्थित है।तराई का अर्थ समतल भूमि होता है ।और अर्थ मधेस भी होता है ।
पिछले 1 दशक में नेपालमे तराई मधेश नाम से 1 दर्जन से भी अधिक राजनितिक दल दर्ता हुए है ।उनमे से अधिकतर अभी के नेपालके सम्भिधान सभा में प्रतिनिधित्व करते है ।कुछ मधेसी दल के नाम :मधेसी फोरम , तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी , सद्भावना पार्टी , तराई मधेश राष्टीय अभियान ।
उनका मुद्दा मधेशियो हक अधिकार संबिधान सभा से सुनिश्चित करवाना है ।मधेश के लोग राजनितिक रूप से पिछड़े है ।नेपाली सेना मधेसी की उपस्थिति 2% से भी कम है ।और यही स्थिति कुटनीतिक पदों पर भी है ।
मधेसी लोग अधिकतर भारत के यूपी विहार मूल के है ।उसकेवाद अन्य राज्य से सम्बंधित है जैसे बंगाल पंजाब राजस्थान का नंबर आता है ।