"नजफ़": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 49 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q168193 (translate me)
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 12:
}}
[[चित्र:Meshed ali usnavy (PD).jpg|thumb|230px|इमाम अली मस्जिद]]
'''नजफ़''' ([[अरबी]]: النجف , अन्नजफ़)[[इराक़]] का एक प्रमुख शहर है जो राजधानी बग़दाद के 160 किलोमीटर दक्षिण में बसा है । सुन्नियों के चौथे [[ख़लीफ़ा]] यानि [[शिया इस्लाम]] के पहले इमाम [[अली]] की मज़ार के यहाँ स्थित होने की वजह से ये इस्लाम तथा शिया इस्लाम का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है । यहाँ की कब्रगाह दुनिया की सबसे बड़ी कब्रगाह मानी जाती है । यह [[नजफ़ प्रान्त]] की राजधानी है जिसकी आबादी 2008 में साढ़े पाँच लाख थी ।
== इतिहास ==
''अली इब्न अबि तालिब'', यान [[अबि तालिब]] के बेटे अली, जिनको सुन्नी मुस्लिम चौथे ख़लीफ़ा मानते हैं और शिया प्रथम इमाम को अपने जीवन काल में ही जान का ख़तरा था । उनके पहले दो ख़लीफ़ाओं की हत्या कर दी गई थी - अपनी कब्र के साथ ऐसी ही आशंका को देखकर उन्होंने अपनी लाश को एक गुप्त स्थान पर दफ़नाने की इच्छा ज़ाहिर की थी । इस कारण सन् 661 में उनके मरने के बाद विश्वस्त लोगों ने ऊँट पर उनका शव लाद कर एक अनिश्चित स्थान पर ले गए जहाँ ऊँट बैठ गया । इसी जगह पर बिना किसी मज़ार के उनकी लाश को दफ़ना दिया गया । आठवीं सदी में जब मुस्लिम शासन की बागडोर [[अब्बासी]] ख़लीफ़ाओं के हाथ गई तो हारुन रशीद को इस स्थान के बारे में पता चला तो वहाँ एक मज़ार बना दी गई । [[इमाम अली मस्जिद]] शिया मुसलमानों के लिए [[करबला]] के बाद सबसे अधिक प्रतीकात्मक स्थल बन गया है ।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/नजफ़" से प्राप्त