"हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो कोष्टक से पहले खाली स्थान छोड़ा।
पंक्ति 29:
उपन्यास की इस तीसरी कड़ी की कहानी में जादूगरों की जेल [[अज़्काबान]] से एक क़ैदी [[सिरियस ब्लैक]] भाग निकलता है, अपना "बदला" लेने के लिये । सिरियस जेम्स पॉटर का दोस्त हुआ करता था । पहले हैरी ने सोचा की सिरियस बदमाश और लॉर्ड [[वोल्डेमॉर्ट]] का अनुयायी है और उसीने उसके माँ-बाप को धोखा देकर उनकी हत्या करायी थी । पर बाद में पता चलता है कि सिरियस मासूम था और हत्या जेम्स के एक अन्य दोस्त [[पीटर पेटिग्रू]] (वर्मटेल) ने करायी थी । हैरी और हर्माइनी की मदद से सिरियस कानून की पहुँच से बाहर भाग जाता है (पर वर्मटेल भी फ़रार होकर वोल्डेमॉर्ट से मिल जाता है) ।
==कहानी==
हैरी अपने अकंल के घर दोबारा वापिस जाता है. वहा उसके अकंल की बहन, आंट मार्ज, हैरी के मा-बाप के बारे मे बुरा-भला कहती है. हैरी नाराज़ होकर मार्ज को फुला देता है (अनजाने में). हैरी फिर रिसती कढाई जाता है, जहा उसे सीरियस ब्लैक के बारे मैन पता चलता है, जो-कि अस्कबान जेल से भागा हुआ है. वही हैरी को रौन और हर्मायनी से मिलता है. आगे जाकर उन्हे तम-पिशाच, अपने गुप्त कलाओ के नये टीचर, प्रोफेसर ल्यूपिन, हैग्रिड के जानवर बग-बीक, आदि के बारे मैन पता चलता है. पूरी कहानी सीरियस और सीरियस की सच्चाई के इर्द-गिर्द घूमती है. अन्त मे हैरी हर्मायनी के साथ सीरियस को छुडवा लेता है, क्योकि हैरी को सच्चाई का पता चल जाता है.
 
== फ़िल्म ==