"पदविज्ञान": अवतरणों में अंतर

छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 4:
रूपविज्ञान, भाषाविज्ञान का एक प्रमुख अंग है। इसके अंतर्गत पद के विभिन्न अंशों - मूल प्रकृति (baseform) तथा [[उपसर्ग]], [[प्रत्यय]], [[विभक्ति]] (affixation) - का सम्यक् [[विश्लेषण]] किया जाता है इसलिये कतिपय भारतीय भाषाशास्त्रियों ने पदविज्ञान को "प्रकृति-प्रत्यय-विचार" का नाम भी दिया है।
 
भाषा के व्याकरण में पदविज्ञान का विशेष महत्त्व है। व्याकरण/भाषाविज्ञानी वाक्यों का वर्णन करता है, और यह वर्णन यथासम्भव पूर्ण और लघु हो , इसके लिए वह पदों की कल्पना करता है. अतः उसे पदकार कहा गया है। पदों से चलकर ही हम वाक्यार्थ और वाक्योच्चारण तक पहुंचते हैं। "किसी भाषा के पदविभाग को ठीक-ठीक हृदयंगम करने का अर्थ है उस भाषा के व्याकरण का पूरा ज्ञान"।
 
== प्रकार ==