"हख़ामनी साम्राज्य": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 1 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q389688 (translate me)
छो सन्दर्भ की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 33:
== महिमा ==
 
अजमीढ़ साम्राज्य, उस समय तक के विश्व का शायद सबसे बड़ा साम्राज्य था । इसकी महानता का गुणगान यूनानी ग्रंथों में भी मिलता है । सन् 1971 में ईरान के शाह ने अजमीढ़ साम्राज्य स्थापिक होने के 2500 वर्ष पूरे होने के लिए एक विशेष आयोजन किया था । यह पर्सेपोलिस (तख्त-ए-जमशैद) तथा पसरगाडे के ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित किया गया था जिसमें कई राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था और करोंड़ों रूपयों का खर्च आया था । उस समय ईरान के कुछ हिस्सों में अकाल पड़ा था और ईरानी जनता उस समय इतने पैसे दिखावट पर खर्च करने के विरूद्ध हो गई थी । यह प्रकरण भी ईरान की इस्लामिक क्रांति (1979) के सबसे प्रमुख कारणों में से एक था । <ref>{{cite book| first = Michael | last= Axworthy|title=A History of Iran|pages=251|publisher=Basic Books|location=[[न्यूयार्क]] |isbn=978-0-465-00888-9 }} </ref>
 
== शासकों की सूची ==