छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 4:
पवन ऊर्जा ( wind energy ) का आशय वायु से गतिज ऊर्जा को लेकर उसे उपयोगी यांत्रिकी अथवा विद्युत ऊर्जा के रूप में परिवर्तित करना है।
 
<ref/ref>== पवन ऊर्जा का मूल सिद्धांत ==
 
सूर्य प्रति सेकण्ड पचास लाख टन पदार्थ को ऊर्जा में परिवर्तित करता है। इस ऊर्जा का जो थोड़ा सा अंश पृथ्वी पर पहुचता है, वह यहाँ कई रूपों में प्राप्त होता है। सौर विकिरण सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह या भूपृष्ठ द्वारा अवशोषित किया जाता है तत्पश्चात विभिन्न रूपों में आसपास के वायुमंडल में स्थानांतरित हो जाता है। चूँकि पृथ्वी की सतह एक सामान या समतल नहीं है, अतः अवशोषित ऊर्जा की मात्रा भी स्थान व समय के अनुसार भिन्न होती है। इसके परिणामस्वरूप तापक्रम, घनत्व तथा दबाव संबंधी विभिन्नताएं उत्पन्न होती है जो फिर ऐसे बलों को उत्पन्न करती है जो वायु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवाहित होने के लिए विवश कर देते है। गर्म होने से विस्तारित वायु जो की गर्म होने से हलकी हो जाती है, ऊपर को उठती है तथा ऊपर की ठंडी वायु नीचे आकर उसका स्थान ले लेती है। इसके फलस्वरूप वायुमंडल में अर्ध - स्थायी पैटर्न उत्पन्न हो जाते है। वायु का चलन सतह के असमान गर्म होने के कारण होता है।है''
 
== पवन ऊर्जा के उपयोग के लाभ ==