"बसन्त कुमार विश्वास": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 5:
इनका जन्म 6 फ़रवरी, 1895 को पश्चिम बंगाल के [[नादिया]] जिले के पोरागाच्चा (Poragachha,) नामक स्थान पर हुआ था ।
 
वायसराय लोर्ड होर्डिंग की हत्या की योजना क्रांतिकारी [[रास बिहारी बोस]] ने बनायीं थी और बम फेंकने वालों में बसंत बिस्वास और मन्मथ बिस्वास प्रमुख थे । बसंत बिस्वास ने महिला का वेश धारण किया और 23 -दिसंबर, 1912 को , जब [[कलकत्ता]] से दिल्ली राजधानी परिवर्तन के समय वायसराय लोर्ड होर्डिंग समारोहपूर्वक दिल्ली में प्रवेश कर रहा था तब [[चांदनी चोक]] में उसके जुलूस पर बम फेंका, पर वह बच गया ।
 
इस कांड में 26 -फ़रवरी, 1912 को ही बसंत को पुलिस ने पकड़ लिया । बसंत सहित अन्य क्रांतिकारियों पर 23 -मई, 1914 को "दिल्ली षड्यंत्र केस" या "दिल्ली-लाहोर षड्यंत्र केस" चलाया गया । बसंत को आजीवन कारावास की सजा हुई किन्तु दुष्ट अंग्रेज सरकार तो उन्हें फांसी देना चाहता था इसीलिए उसने लाहोर हाईकोर्ट में अपील की और अंतत बसंत बिस्वास को बाल मुकुंद, अवध बिहारी व मास्टर अमीर चंद के साथ फांसी की सजा दी गयी । जबकि रास बिहारी बोस गिरफ़्तारी से बचते हुए [[जापान]] पहुँच गए ।