"भारतीय लिपियाँ": अवतरणों में अंतर

छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 74:
भाषाओं में अक्षरात्मक चिह्नावली (syllabic notation) का विकास किया
गया है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक स्वरान्त syllable के लिये एक चिह्न का
उपयोग होता है जिसे अक्षर कहते हैं। स्वरान्त syllable से अर्थ है शून्य ,
एक या उससे अधिक व्यंजनों के बाद स्वर से मिलकर बनने वाला वर्ण-क्रम।
उदाहरण के लिये, निम्नलिखित वर्ण-क्रम स्वरांत-syllable हैं:-
पंक्ति 179:
= त + स्मि + न् (अक्षरात्मक चिह्नावली)
 
'इ' मात्रा 'म' के बायीं ओर न होकर , संयुक्ताक्षर 'स्म' के बायीं ओर
लगती है, जो नियमानुसार है। (इस नियम को ठीक से न समझने के कारण कहीं
कहीं पर यह पढने को मिलता है कि हमारी भाषाओँ की लिपियाँ नियमानुसार नहीँ
पंक्ति 261:
उदाहरण के लिए:
 
ह् + अँ + स् + अ = हँस , और
ह् + अ + न् + स् + अ = हन्स =हंस