"आत्मा (फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 19:
}}
'''''आत्मा''''' सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित और मुख्य भूमिका में बिपाशा बसु एवं नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी द्वारा अभिनीत जहाँ शेरनाज़ पटेल और डोयेल धवन सहायक भूमिका में हैं [[बॉलीवुड]] की 2013 में जारी की गयी सायकोलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर फ़िल्म है।<ref>{{cite web|title=REVEALED! The Secrets of Bipasha's 'Aatma'|url= http://www.rediff.com/movies/slide-show/slide-show-1-bipasha-basu--making-of-suparn-verma-s-aatma/20121004.htm#7|accessdate=2013-02-10|publisher=Rediff.com}}</ref> ''आत्मा'' 22 मार्च 2013 को जारी की गयि।
== पटकथा ==
माया (बिपाशा बासु) और अभय (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) पति पत्नी हैं और इनकी एक बेटी भी है। हालाँकि माया और अभय की शादी-शुदा ज़िन्दगी तनावपूर्ण है पर दोनों ही अपनी बेटी निया (डोयेल धवन) से बेहद प्यार करते हैं। अभय, माया पर इतने अत्त्याचार करता है कि माया उससे तलाक लेने की ठान लेती है। तलाक के बाद जब बात आती है कि निया किसके पास रहेगी तो कोर्ट माया के हक में फैसला देता है। ये बात अभय के गले से नहीं उतरती और वो सरे आम माया को धमकी दे देता है। उसी रात अभय की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। अब अभय की आत्मा निया के इर्द-गिर्द के लोगों को डराने लगती है। इस आत्मा से छुटकारा पाने के लिए माया की मां यानी की निया की नानी एक पूजा भी रखवाती है। लेकिन अभय की आत्मा, पंडित और निया की नानी दोनों को ही मार डालती है। इतना ही नहीं अभय की आत्मा माया की बहन को भी मार डालती है और इस क़त्ल का इलज़ाम आता है माया पर। माया को जेल हो जाती है. पुलिस के सामने अपनी बात को हज़ार बार रखने पर भी कोई माया की इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं होता कि ये सब अभय की आत्मा कर रही है। जब माया जेल में होती है तो उसे पंडित की एक बात याद आती है. यही की जीते जी वो निया को अभय से नहीं बचा सकती।
== कलाकार ==
* [[बिपाशा बसु]] - माया वर्मा
* [[नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी]] - अभय
पंक्ति 33:
* गीतिका त्यागी
* पदम भोला - पंकज
== संगीत ==
== सन्दर्भ ==
{{टिप्पणीसूची}}
== बाह्य सूत्र ==
* {{Bollywoodhungama|553290|आत्मा}}
* {{IMDb title|2389974|Aatma}}