"विश्वविद्यालय": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 118 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q3918 (translate me)
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 53:
* [[डीम्ड विश्वविद्यालय]] या 'तुल्य विश्वविद्यालय'
 
'''सेंट्रल यूनिवर्सिटी''' : संसद के ऐक्ट के तहत बनाई गई देश में कुल 30 सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं। ये सभी मानव संसाधन विकास ( एचआरडी ) मंत्रालय के तहत आती हैं। इस यूनिवर्सिटीज को ज्यादा फंड आवंटित होता है , इसलिए इनमें दूसरी यूनिवर्सिटीज के मुकाबले सुविधाएं भी बेहतर होती हैं। 2009 में 15 यूनिवर्सिटीज को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कादर्जा दिया गया। कुछ प्रमुख सेंट्रलयूनिवर्सिटी डीयू , जेएनयू जेएनयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और बीएचयू हैं।
 
'''स्टेट यूनिवर्सिटी''' : राज्यों की विधानसभा ऐक्ट पारित कर स्टेटयूनिवर्सिटी बनाती है। देश में कुल 251 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं। इनमें सेकेवल 123 यूनिवर्सिटी को ही यूजीसी द्वारा बजट मिलता है। यूनिवर्सिटीऑफ कोलकता , यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबईदेश की सबसे पुरानी स्टेट यूनिवर्सिटीज हैं।
 
'''डीम्ड यूनिवर्सिटी''' : यूनिवर्सिटीज के अलावा उच्च शिक्षा से जुड़े दूसरेइंस्टिट्यूट्स को यूजीसी की सलाह पर केंद्र सरकार डीम्ड यूनिवर्सिटी कादर्जा देती है। अमूमन यह दर्जा पाने के लिए संस्थान में शिक्षा का स्तरबहुत ऊंचा होना जरूरी माना जाता है। इस तरह की यूनिवर्सिटी कास्टेटस बाकी यूनिवर्सिटी की तरह ही होता है , लेकिन इन्हें स्वायत्तताअधिक हासिल होती है। ये न सिर्फ अपना कोर्स और सिलेबस खुदडिजाइन कर सकते हैं , बल्कि अपने एडमिशन और फीस संबंधी नियमभी बना सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ माइंस ( धनबाद ) , इंडियनइंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ( बंगलूरु ) कुछ जानी - मानी डीम्ड यूनिवर्सिटीहैं।
 
'''प्राइवट यूनिवर्सिटी''' : उच्च शिक्षा के ऐसे संस्थान , जिनकी स्थापनाराज्य या केंद्र के कानून के तहत किसी स्पॉन्सरिंग बॉडी द्वारा की जातीहै , प्राइवेट यूनिवर्सिटी कहलाते हैं। ऐसी यूनिवर्सिटीज के पास यूजीसीकी मान्यता भी होती है , जिससे इनके द्वारा दी जा रही डिग्रियों कोमान्यता मिलती है। पिलानी स्थित बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजीएंड साइंस को इस कैटिगरी में रखा जा सकता है।
 
नोट : देश में कुल 123 डीम्ड यूनिवर्सिटी है।<ref name="सुची">http://mhrd.gov.in/hi/central_univ_hindi विश्वविद्यालय सुची</ref> इनमें से 54 को पिछलेपांच साल में यह दर्जा हासिल हुआ है। चूंकि इनमें से कई यूनिवर्सिटीज को मान्यता देने में पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई , इसलिए इनकी मान्यता को लेकर हाल में विवाद उठ खड़ा हुआ है।
 
== इन्हें भी देखें ==