"मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर": अवतरणों में अंतर

छो विराम चिह्न की स्थिति सुधारी।
पंक्ति 3:
'''मुक्त स्रोत''' अथवा '''ओपन सोर्स''' ऐसे [[सॉफ्टवेयर]] को कहा जाता है जिसका स्रोत कूट (सोर्स कोड) सभी के लिये खुला हो। ऐसे सॉफ्टवेयर का कोड कोई भी व्यक्ति संशोधित कर उसके विकास में योगदान दे सकता है या स्वयं अपने काम में इसका निःशुल्क उपयोग कर सकता है।
 
इक्कीसवीं शताब्दी में बौधिक सम्पदा अधिकारों की महत्वपूण भूमिका रहेगी। ओपेन सोर्स [[सॉफ्टवेयर]] का [[बौद्धिक सम्पदा अधिकार]] से अलग तरह का रिश्ता है इसीलिये इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता ।सकता। हो सकता है कि आने वाले कल में, सूचना प्रोद्योगिकी की दिशा इसी पर निर्भर करे। इसीलिये ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर को जानना, इसके महत्व को समझना, तथा इसके एवं बौधिक सम्पदा अधिकार के साथ रिश्ते को आत्मसात करना नितान्त आवश्यक है।
 
== ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर के बारे में गलतफ़हमी ==