"यूनिकोड": अवतरणों में अंतर

छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
छो विराम चिह्न की स्थिति सुधारी।
पंक्ति 74:
|-
| style="font-size: small;" | U+096x
| ॠ || ॡ || ॢ || ॣ || । || ॥ || ० || १ || २ || ३ || ४ || ५ || ६ || ७ || ८ || ९
|-
| style="font-size: small;" | U+097x
पंक्ति 84:
 
== UTF-8, UTF-16 तथा UTF-32 ==
# यूनिकोड का मतलब है सभी लिपिचिह्नों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सक्षम 'एकसमान मानकीकृत कोड'
# पहले सोचा गया था कि केवल १६ बिट के माध्यम से ही दुनिया के सभी लिपिचिह्नों के लिये अलग-अलग कोड प्रदान किये जा सकेंगे। बाद में पता चला कि यह कम है। फिर इसे ३२ बिट कर दिया गया। अर्थात इस समय दुनिया का कोई संकेत नहीं है जिसे ३२ बिट के कोड में कहीं न कहीं जगह न मिल गयी हो।
# ८ बिट के कुल २पर घात ८ = २५६ अलग-अलग बाइनरी संख्याएं बन सकती हैं; १६ बिट से २ पर घात १६ = ६५५३६ और ३२ बिट से ४२९४९६७२९६ भिन्न (distinct) बाइनरी संख्याएं बन सकती हैं।