"सूचना प्रौद्योगिकी": अवतरणों में अंतर

छो विराम चिह्न की स्थिति सुधारी।
पंक्ति 44:
सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरी धरती को एक गाँव बना दिया है। इसने विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं को जोड़कर एक वैश्विक अर्थव्यवस्था को जन्म दिया है। यह नवीन अर्थव्यवस्था अधिकाधिक रूप से सूचना के रचनात्मक व्यवस्था व वितरण पर निर्भर है। इसके कारण व्यापार और वाणिज्य में सूचना का महत्व अत्यधिक बढ गया है। इसीलिए इस अर्थव्यवस्था को '''सूचना अर्थव्यवस्था''' (Information Economy) या '''ज्ञान अर्थव्यवस्था''' (Knowledge Economy) भी कहने लगे हैं। वस्तुओं के उत्पादन (manufacturing) पर आधारित परम्परागत अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ती जा रही है और सूचना पर आधारित [[सेवा अर्थव्यवस्था]] (service economy) निरन्तर आगे बढती जा रही है।
 
सूचना क्रान्ति से समाज के सम्पूर्ण कार्यकलाप प्रभावित हुए हैं - धर्म, शिक्षा (e-learning), स्वास्थ्य (e-health), व्यापार (e-commerce), प्रशासन, सरकार (e-govermance), उद्योग, अनुसंधान व विकास, संगठन, प्रचार आदि सब के सब क्षेत्रों में कायापलट हो गया है ।है। आज का समाज सूचना समाज कहलाने लगा है।
 
== सूचना प्रौद्योगिकी का भविष्य ==
सूचना के महत्व के साथ '''सूचना की सुरक्षा''' का महत्व भी बढ़ेगा। सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विशेष रूप से सूचना सुरक्षा एवं सर्वर के विशेषज्ञों की मांग बढ़ेगी ।बढ़ेगी।
 
== इतिहास ==