3,98,942
सम्पादन
अनुनाद सिंह (चर्चा | योगदान) |
Sanjeev bot (चर्चा | योगदान) छो (बॉट: अंगराग परिवर्तन) |
||
'''पीटर ड्रकर''' (Peter Ferdinand Drucker ; 19 नवम्बर, 1909 – 11 नवम्बर, 2005) एक अमेरिकी प्रबन्धन सलाहकार, शिक्षक एवं लेखक थे। वे मूलतः आस्ट्रिया के निवासी थे। प्रबन्धन शिक्षा के विकास के क्षेत्र में उन्होने नेतृत्व किया। उन्होने 'लक्ष्यों द्वारा प्रबन्धन' (management by objectives) नामक कांसेप्ट दिया।
== पीटर ड्रकर की कुछ उक्तियाँ==
# प्रभावशाली नेतृत्व भाषण देने या पसन्द किये जाने से सिद्ध नहीं होता; नेतृत्व परिणाम से दिखता है, गुणों से नहीं।
# काम को सही तरीके से करना ही दक्षता (एफिसिएन्सी) है; सही काम करना ही प्रभाविकता (इफेक्टिवनेस) है।
|