"अफसरशाही": अवतरणों में अंतर

छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
छो बॉट: लेख में लगी स्रोतहीन चिप्पी को दिनांकित किया।
पंक्ति 1:
{{स्रोतहीन|date=सितंबर 2014}}
{{unreferenced}}
 
किसी बड़ी [[संस्था]] या [[सरकार]] के परिचालन के लिये निर्धारित की गयी संरचनाओं एवं नियमों को समग्र रूप से '''अफसरशाही''' या ब्यूरोक्रैसी (Bureaucracy) कहते हैं। [[तदर्थशाही]] (adhocracy) के विपरीत इस तंत्र में सभी प्रक्रियाओं के लिये मानक विधियाँ निर्धारित की गयी होती हैं और उसी के अनुसार कार्यों का निष्पादन अपेक्षित होता है। शक्ति का औपचारिक रूप से विभाजन एवं पदानुक्रम (hierarchy) इसके अन्य लक्षण है। यह [[समाजशास्त्र]] का प्रमुख परिकल्पना (कांसेप्ट) है।