"खनिजों का बनना": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो बॉट: अनावश्यक अल्पविराम (,) हटाया।
पंक्ति 5:
(२) '''ऊर्ध्वपातन'' (Sublimation)- पृथ्वी के आभ्यंतर में उष्मा की अधिकता के कारण अनेक वाष्पशील यौगिक गैस में परिवर्तित हो जाते हैं। जब यह गैस शीतल भागों में पहुँचती है तब द्रव दशा में गए बिना ही ठोस बन जाती है। इस प्रकार के खनिज ज्वालामुखी द्वारों के समीप, अथवा धरातल के समीप, शीतल आग्नेय पुंजों (igneous masses) में प्राप्त होते हैं। गंधक का बनना [[उर्ध्वपातन]] क्रिया द्वारा ही हुआ है।
(३) '''आसवन''' (Distillation) - ऐसा समझा जाता है कि समुद्र की तलछटों (sediments) में अंतर्भूत (imebdded) छोटे जीवों के कायविच्छेदन के पश्चात्‌ तैल उत्पन्न होता है, जो आसुत होता है, और इस प्रकार आसवन द्वारा निर्मित वाष्प [[पेट्रोलियम]] में परिवर्तित हो जाता है अथवा कभी-कभी [[प्राकृतिक गैस|प्राकृतिक गैसों]] को उत्पन्न करता है।
(४) '''वाष्पायन एवं अतिसंतृप्तीकरण''' (Vaporisation and Supersaturation) - अनेक लवण जल में घुल जाते हैं और इस प्रकार लवण जल के झरनों तथा झीलों को जन्म देते हैं। लवण जल का वाष्पायन द्वारा लवणों का अवशोषण (precipitation) होता है। इस प्रकार लवण निक्षेप अस्तित्व में आते हैं। इसके अतिरिक्त कभी कभी वाष्पायन द्वारा संतृप्त स्थिति आ जाने पर घुले हुए पदार्थों मणिभ पृथक हो जाते हैं।