"ग्रासनली": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 78 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q173710 (translate me)
छो बॉट: अनावश्यक अल्पविराम (,) हटाया।
पंक्ति 1:
[[चित्र:Illu dige tract.jpg|300px|right|thumb|मानव का ग्रासनाल]]
'''ग्रासनाल''' या '''ग्रासनली''' (ओसोफैगस) लगभग 25 सेंटीमीटर लंबी एक संकरी पेशीय नली होती है जो मुख के पीछे [[गलकोष]] से आरंभ होती है, सीने से थोरेसिक डायफ़्राम से गुज़रती है, और उदर स्थित हृदय द्वार पर जाकर समाप्त होती है। ग्रासनली, ग्रसनी से जुड़ी तथा नीचे [[आमाशय]] में खुलने वाली नली होती है। इसी नलिका से होकर भोजन आमाशय में पहुंच जाता है।
 
ग्रासनली की दीवार महीन [[मांसपेशी|मांसपेशियों]] की दो परतों की बनी होती है जो ग्रासनली से बाहर तक एक सतत परत बनाती हैं और लंबे समय तक धीरे-धीरे संकुचित होती हैं। इन मांसपेशियों की आंतरिक परत नीचे जाते छल्लों के रूप में घुमावदार मार्ग में होती है, जबकि बाहरी परत लंबवत होती है. ग्रासनली के शीर्ष पर ऊतकों का एक पल्ला होता है जिसे एपिग्लॉटिस कहते हैं जो निगलने के दौरान के ऊपर बंद हो जाता है जिससे भोजन श्वासनली में प्रवेश न कर सके। चबाया गया भोजन इन्हीं पेशियों के क्रमाकुंचन के द्वारा ग्रासनली से होकर उदर तक धकेल दिया जाता है। ग्रासनली से भोजन को गुज़रने में केवल सात सेकंड लगते हैं और इस दौरान पाचन क्रिया नहीं होती।