"जल टरबाइन": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: लाघव चिह्न (॰) का उचित प्रयोग।
छो बॉट: अनावश्यक अल्पविराम (,) हटाया।
पंक्ति 89:
 
== जल टरबाइनों की कार्यक्षमता ==
किसी भी जल टरबाइन की सैद्धांन्तिक [[अश्वशक्ति]] उसपर प्रति मिनट गिरनेवाले पानी के भार तथा जितनी ऊँचाई से वह गिरता है उसके गुणनफल के अनुपात से जानी जा सकती है। उदाहरणत: यदि स्लूस मार्ग द्वारा प्रति सेकेण्ड टरबाइन पर आनेवाले पानी का आयतन '''V''' घन मीटर हो, पानी का घनत्व '''d''' हो और उस पानी का वर्चस्‌ '''h''' मीटर हो तो उसकी सैद्धांतिक शक्ति '''V.d.g.h''' होगी। किसी चालक यंत्र की कार्यक्षमता उसकी सैद्धांतिक शक्ति, और वास्तविक प्रदत्त शक्ति का अनुपात समझी जाती है। प्रदत्त अश्वशक्ति को रोधन या ब्रेक अश्वाशक्ति (brake horse power, B.H.P.) भी कहते हैं; अत: किसी जल टरबाइन की दक्षता = HP / BHP. आजकल की विशाल जल टरबाइनों की दक्षता ९०% से भी अधिक होती है।
 
== सन्दर्भ ग्रन्थ ==