"लोक प्रशासन की प्रकृति": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अंगराग परिवर्तन।
पंक्ति 1:
जिस प्रकार [[लोक प्रशासन]] की परिभाषा में कई दृष्टिकोण दिखाई देते हैं, उसी प्रकार इसकी प्रकृति के विषय में भी दो तरह के दृष्टिकोण हैं। प्रथम, व्यापक दृष्टिकोण जिसे 'पूर्ण विचार' अथवा ''''एकीकृत विचार'''' कहा जाता है और दूसरा संकुचित दृष्टिकोण जिसे ''''प्रबन्धकीय विचार'''' कहा जाता है।
 
== एकीकृत विचार ==
इस विचार के समर्थकों के मतानुसार, लोक प्रशासन [[लोकनीति]] को लागू करने और उस की पूर्ति के लिए प्रयोग की गई गतिविधियों का योग है। इस प्रकार निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सम्पादित की जाने वाली क्रियाओं का योग ही प्रशासन है, चाहे वे क्रियाएं, प्रबन्धकीय अथवा तकनीकी ही क्यों न हो। विस्तृत रूप से सरकार की सभी गतिविधियाँ चाहे वे कार्यपालिका हो तथा चाहे विधायक अथवा न्यायिक, लोक प्रशासन में शामिल हैं।
 
पंक्ति 8:
इस दृष्टिकोण को अपनाते हुए फिफनर (Pfiffner) ने कहा है, ”लोक प्रशासन का अर्थ है सरकार का काम करना चाहे वह कार्य स्वास्थ्य [[प्रयोगशाला]] में एक्सरे मशीन का संचालन हो अथवा [[टकसाल]] में सिक्के बनाना हो। लोक प्रशासन से तात्पर्य है लोगों के प्रयासों में समन्वय स्थापित करके कार्य को सम्पन्न करना ताकि वे मिलकर कार्य कर सकें अथवा अपने निश्चित कार्यों को पूरा कर सके।“
 
== प्रबन्धकीय विचार ==
इस विचार के समर्थक केवल उन्हीं लोगों के कार्यों को प्रशासन मानते हैं जो किसी उद्यम सम्बन्धी कार्यों को पूरा करते हैं। प्रबन्धकीय कार्य का लक्ष्य उद्यम की सभी क्रियाओं का एकीकरण, नियन्त्रण तथा समन्वय करना होता है जिससे सभी क्रियाकलाप एक समन्वित प्रयत्न (Co-ordinated Effort) जैसे दिखाई देते हैं।
 
पंक्ति 18:
: '''अध्ययन के विषय''' के रूप में प्रशासन उन सरकारी प्रयत्नों के प्रत्येक पहलू की परीक्षा करता है जो कानून तथा [[लोकनीति]] को क्रियान्वित करने हेतु किए जाते हैं। एक '''[[प्रक्रिया]]''' के रूप में इसमें वे सभी प्रयत्न आ जाते हैं जो किसी संस्थान में अधिकार-क्षेत्र प्राप्त करने से लेकर अन्तिम ईंट रखते तक उठाए जाते हैं (और कार्यक्रमों का निर्माण करने वाले अभिकरण का प्रमुख भाग भी इसमें सम्मिलित होता है) तथा '''व्यवसाय''' के रूप में प्रशासन किसी भी सार्वजनिक संस्थान के क्रिया-कलापों का संगठन तथा संचालन करता है।
 
== लोक प्रशासन का कार्यक्षेत्र (Scope)==
लोक प्रशासन के क्षेत्र संबंधी विचार को दो भागों में बांटा जा सकता है-