"मार्क टली": अवतरणों में अंतर

छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
छो बॉट: अनावश्यक अल्पविराम (,) हटाया।
पंक्ति 40:
टली ने भारत पर आधारित कई पुस्तकें लिखीं जिनमें शामिल हैं - ''इंडिया इन स्लो मोशन'' (सह-लेखक गिलियन राईट), ''नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया'', ''दी हार्ट ऑफ इंडिया'', ''डिवाइड एंड क्विट'', ''लास्ट चिल्ड्रेन ऑफ दी राज'', ''फ्रॉम राज टू राजीव-40 ईयर्स ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस'', ''इंडिया - 50 इयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस'', ''इंडियाज़ अनेंडिंग जर्नी'' तथा ''अमृतसर: मिसेस गाँधीज लास्ट बैटल'' . धर्म के क्षेत्र में सर मार्क ने बीबीसी श्रृंखला के लिए ''दी लाइव्स ऑफ जीसस'' लिखी और ''फोर फेसेज: ए जर्नी इन सर्च ऑफ जीसस दी डिवाइन, दी ज्यू, दी रिबेल, दी सेज'' नामक एक अन्य पुस्तक भी लिखी.
 
किसी गुमनाम शख्स द्वारा लिखित ''हिंदुत्व सेक्स एंड एडवेंचर'' उपन्यास के मुख्य चरित्र और टली में काफी समानताएं हैं. टली ने स्वयं कहा है कि "मैं चकित हूँ कि रोली बुक्स ने इस प्रकार की घटिया साहित्यिक चोरी को प्रकाशित किया और लेखक को एक ''छद्म नाम'' के पीछे छुपने दिया. यह पुस्तक स्पष्ट रूप से मेरे करियर पर आधारित है, यहां तक कि इसके मुख्य चरित्र का नाम भी मुझसे मिलता है. उस चरित्र की पत्रकारिता अत्यंत घटिया है, और हिंदुत्व तथा हिंदू धर्म पर उसके विचार किसी भी तरह से मेरे विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. मैं पूरी तरह से उनके साथ असहमत हूँ".<ref>{{cite news|url=http://www.telegraph.co.uk/news/worldnews/asia/india/7552715/Former-BBC-correspondent-Sir-Mark-Tully-attacked-in-novel.html|title=Former BBC correspondent Sir Mark Tully attacked in novel|first=Dean|last=Nelson|work=The Daily Telegraph|date=5 April 2010|accessdate=27 September 2010 | location=London}}</ref>
 
== हस्ताक्षर ==