"पचमढ़ी": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: लाघव चिह्न (॰) का उचित प्रयोग।
छो बॉट: डॉट (.) के स्थान पर पूर्णविराम (।) और लाघव चिह्न प्रयुक्त किये।
पंक्ति 23:
== दर्शनीय स्‍थल ==
{{main|पचमढ़ी के दर्शनीय स्थल}}
यहाँ महादेव, चौरागढ़ का मंदिर, रीछागढ़, डोरोथी डीप रॉक शेल्टर, जलावतरण, सुंदर कुंड, इरन ताल, धूपगढ़, [[सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान]] है. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1981 में बनाया गया जिसका क्षेत्रफल 524 वर्ग किमी. है. यह प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहाँ रुकने के लिए उद्यान के निदेशक से अनुमति लेना जरूरी है. इसके अलावा यहाँ कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च भी हैं.हैं।
 
'''प्रियदर्शिनी प्‍वाइंट''' : यहां से सूर्यास्त का दृश्य बहुत ही लुभावना लगता है. तीन पहाड़ी शिखर बायीं तरफ चौरादेव, बीच में महादेव तथा दायीं ओर धूपगढ़ दिखाई देते हैं.हैं। इनमें धूपगढ़ सबसे ऊँची चोटी है.
 
'''रजत प्रपात:''' यह अप्सरा विहार से आधा किमी. की दूरी पर स्थित है. 350 फुट की ऊँचाई से गिरता इसका जल इसका जल एकदम दूधिया चाँदी की तरह दिखाई पड़ता है.
पंक्ति 37:
'''जटाशंकर गुफा:''' यह एक पवित्र गुफा है जो पचमढ़ी कस्बे से 1.5 किमी. दूरी पर है. यहाँ तक पहुँचने के लिए कुछ दूर तक पैदल चलना पड़ता है. मंदिर में शिवलिंग प्राकृतिक रूप से बना हुआ है. यहाँ एक ही चट्टान पर बनी हनुमानजी की मूर्ति भी एक मंदिर में स्थित है. पास ही में हार्पर की गुफा भी है.
 
'''पांडव गुफा''': महाभारत काल की मानी जाने वाली पाँच गुफाएँ यहाँ हैं जिनमें द्रौपदी कोठरी और भीम कोठरी प्रमुख हैं.हैं। पुरातत्वविद मानते हैं कि ये गुफाएँ गुप्तकाल की हैं जिन्हें बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया था.
 
'''अप्सरा विहार''': पांडव गुफाओं से आगे चलने पर 30 फीट गहरा एक ताल है जिसमें नहाने और तैरने का आनंद लिया जा सकता है. इसमें एक झरना आकर गिरता है।