"इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अनावश्यक अल्पविराम (,) हटाया।
छो बॉट: छोटे कोष्ठक () की लेख में स्थिति ठीक की।
पंक्ति 1:
[[चित्र:IGNOUGATE.jpg|right|thumb|300px|इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का प्रवेश-द्वार]]
'''इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय''' (संक्षेप में इग्नू‎ -IGNOU ) [[भारतीय संसदीय अधिनियम]] के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय [[विश्वविद्यालय]] है। इसका मुख्य कार्यालय [[नयी दिल्ली]] (मैदान गढ़ी) में स्थापित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 30 लाख विद्यार्थी इसमें अध्ययन करते हैं। यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है।<ref>{{cite web |url= http://josh18.in.com/hindi/yog-moneylife/573432/0|title=‘इग्नू’ दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है|accessmonthday=[[१५ जनवरी]]|accessyear=[[२००९]]|format=|publisher=जोश 18(हिन्दी)|language=}}</ref>
 
शिक्षण और अनुसंधान के अलावा, विस्तार और प्रशिक्षण इस विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का मुख्य आधार है।
पंक्ति 12:
इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय अधि‍नियम के उपबंधों के अनुसार, यह विश्‍वविद्यालय-
 
*(क) देश की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए यथा-अपेक्षित रोजगार की जरूरतों से संबंधित डिग्री, डिप्‍लोमा तथा प्रमाणपत्र कार्यक्रम संचालित करेगा,
 
*(ख) बड़ी संख्‍या में लोगों को (विशेषत: समाज के लाभवंचित वर्गों के लोगों) उच्‍चतर शिक्षा प्रदान करने हेतु अवसर प्रदान करेगा,
 
*(ग) ज्ञान प्राप्ति तथा ज्ञान के स्तर के उन्‍नयन को बढ़ावा देगा और नवाचार तथा शोध प्रशिक्षण, पुनर्प्रशिक्षण हेतु अवसर प्रदान करेगा,
 
*(घ) विश्‍ववि़द्यालय स्‍तरीय शिक्षा की एक [[नवाचार|नवाचारी प्रणाली]] को बढ़ावा देगा जो पद्धतियों एवं अध्‍ययन गति, पाठयक्रमों का सम्‍मलित, नामाकंन हेतु पात्रता, प्रवेश आयु, परीक्षा संचालन और उत्‍कृष्‍टता को प्रोत्‍साहित करने हेतु कार्यक्रमों के संचालन के मामले में उदार एवं मुक्‍त हो,
 
*(च) संस्‍थाओं और मुक्‍त तथा दूरस्‍थ शिक्षा प्रणाली द्वारा प्रदत कार्यक्रमों का समन्‍वयन, मूल्‍यांकन तथा प्रत्‍यायित करना और साथ ही संस्‍थाओं को ऐसे उपायों के जरिए, जो उचित समझा जाए, घटिया पाठयक्रम तथा कार्यक्रम संचालित करने से रोकना।
 
== प्रबन्धन समिति ==