"लू श्याबाओ": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 70 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q41617 (translate me)
छो बॉट: डॉट (.) के स्थान पर पूर्णविराम (।) और लाघव चिह्न प्रयुक्त किये।
पंक्ति 4:
 
== जीवन ==
लू श्याबाओ 20 साल से मानवाधिकार और राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते रहे हैं.हैं।
साल 1989 में थ्येनआनमन चौराहे पर हुए छात्र आंदोलन ने उनकी ज़िंदगी बदल कर रख दी. वो प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए अमरीका छोड़कर चीन आए और जब चार जून को चीनी सुरक्षाबलों ने अन्य जगहों पर गोली चलानी शुरू की तो उन्होंने कुछ छात्रों को चौराहे से हट जाने के लिए राज़ी किया.किया।
 
दो साल पहले अपनी गिरफ़्तारी से ठीक पहले उन्होंने बीबीसी के साथ बात की और कहा ये वही वो पड़ाव था जब वो आंदोलनकारी बन गए. उनका कहना था, “मुझे जेल में डाला गया.गया।..रिहा किया गया.गया।..और फिर जेल में डाल दिया गया.गया। मेरे कोई बहुत बड़े सपने नहीं है—जैसे कि मैं इस देश को बचा लूंगा. मेरी एक साधारण सी ख़्वाहिश है कि मैं एक ईमानदार और शालीन लेखक बनूं.”
 
लेकिन चीन में लिखना ख़तरनाक हो सकता है.है। लेकिन लू श्याबाओ ने कई विषयों पर लिखते रहे जो देश की कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं के लिए लगातार झुंझलाहट का कारण बनता रहा. उन्हें गिरफ़्तार तब किया गया जब उन्होंने चार्टर 08 नामक एक दस्तावेज़ लिखने में योगदान दिया. इस दस्तावेज़ में चीन में शांतिपूर्ण राजनीतिक बदलाव की मांग थी.थी। इसमें कहा गया है कि शब्दों को अपराध की तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. लेकिन फिर भी उन्हें देशद्रोह के आरोप में 11 साल की जेल हुई.
 
कहा जाता है कि उन्हें जानबूझकर क्रिसमस के दिन जेल भेजा गया क्योंकि पश्चिमी देशों में कई लोगों ने उनके लिए आवाज़ उठाई थी.थी। कुछ लोगों का कहना था कि इस दिन को इसलिए भी चुना गया क्योंकि उस दिन बहुत कम लोग टीवी पर समाचार सुनते हैं.हैं।
 
बीबीसी के माईकल ब्रिस्टाव का कहना है कि अगर चीनी अधिकारी सोच रहे थे कि जेल में बंद कर वो लू श्याबाओ को अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों से बाहर रखेंगे तो उन्हें अब पता होगा कि वो असफल रहे हैं.हैं।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==