"विदेशी मुद्रा बाज़ार": अवतरणों में अंतर

छो सन्दर्भ की स्थिति ठीक की।
छो बॉट: डॉट (.) के स्थान पर पूर्णविराम (।) और लाघव चिह्न प्रयुक्त किये।
पंक्ति 3:
 
== विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार का इतिहास ==
1970 से पहले तक विदेशी मुद्रा विनिमय दरें स्थायी रूप से तय रहा करती थीं.थीं। 70 के दशक से ही लगातार परिवर्तन होने वाली चल (FLOATING) विनिमय दरों<ref name="Forex trading - विनिमय दर">[http://www.forexabode.com/forex-trading Forex trading - विनिमय दर], Forex trading - विनिमय दर</ref> का प्रचलन शुरू हुआ.हुआ।
 
== अचल (Fixed) विदेशी मुद्रा दरें ==
अचल विदेशी मुद्रा दरों का चलन, प्री वर्लड वार (Pre World war) समय में जारी आर्थिक भेदभाव के मुद्दों की वजह से हुआ, जहां कुछ देशों के पास दूसरे देशों की तुलना में अधिक व्यापारिक अधिकार होते थे.थे।
स्वतंत्र व्यापार को बढ़ावा देने के लिये, अलग - अलग मुद्राओं के बीच स्वतंत्र परिवर्तन का होना ज़रूरी समझा गया और इसीलिए अचल विदेशी मुद्रा दर प्रणाली अस्तित्व में आई.
इससे संदर्भित नियम, 44 सहयोगी राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में जुलाई 1944 के पहले तीन हफ्तों के दौरान तय किए गए थे.थे।
इस सम्मेलन का आयोजन, ब्रैटनवुड्स न्यू हैम्पशायर (Bretton Woods, New Hampshire, US) में किया गया था और इसलिए इस प्रणाली या नियमों को ब्रैटनवुड्स प्रणाली कहा जाता है.है।
 
== चल (FLOATING) विदेशी मुद्रा दरें ==
चल विदेशी मुद्रा दर प्रणाली में किसी भी देश की मुद्रा के मूल्य में परिवर्तन, विदेशी मुद्रा बाजार में जारी व्यापार, मांग व पूर्ति (Demand & Supply) या अन्य संदर्भित कारणों की वजह से होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से होता रहता है.है।
 
== इन्हें भी देखें ==