"डेटाबेस": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: कोष्टक () की स्थिति सुधारी।
पंक्ति 1:
किसी कम्प्यूटर प्रणाली पर संचित आंकडे (डेटा) को कम्प्यूटर '''डेटाबेस''' कहते है। इन आंकडों को किसी विशेष पद्दति का अनुसरण करते हुए संग्रह किया जाता है। इन इन आंकडों के आधार एक किसी प्रश्न (जिज्ञासा) का समाधान शीघ्रता से प्राप्त किया जा सकता है। प्रश्न पूछने के लिये एक विशेष कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग किया जाता है। जिज्ञासा के समाधान के रूप में प्राप्त आंकडे सम्यक निर्णय लेने में सहायक होते हैं। ऐसे कम्प्यूटर प्रोग्राम जो कम्प्यूटर पर आंकडों को संग्रह करने, उनका प्रबन्धन (आंकडे जोडना, परिवर्तित करना, परिवर्धित करना आदि) करने एवं आकडों पर आधारित प्रश्न पूछने के काम आते हैं, उन्हे '''[[डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली]]''' (बी डी एम एस) कहते है।
 
'''जिज्ञासा ( query) का एक उदाहरण:'''
 
किसी संस्था के कर्मचारियों के डेटाबेस पर यह जिज्ञासा की जा सकती है कि कौन-कौन से कर्मचारी ३० वर्ष से कम उम्र के हैं तथा जिनकी आय ३ लाख रूपये वार्षिक से अधिक है।
पंक्ति 14:
* Relational model
* Object database models
* Post-relational database models ( उदाहरण : PICK aka MultiValue, and MUMPS.)
* Fuzzy Database