"साजिद नाडियाडवाला": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: डॉट (.) के स्थान पर पूर्णविराम (।) और लाघव चिह्न प्रयुक्त किये।
छो बॉट: डॉट (.) को पूर्णविराम और लाघव चिह्न (॰) में बदला।
पंक्ति 4:
एक गुजराती परिवार से संबंधित, नाडियाडवाला का जन्म [[मुम्बई|मुंबई]] में सुलेमान नाडियाडवाला के घर हुआ था। उनके कई परिजन जिसमें ए. जी. नाडियाडवाला और ए. के नाडियाडवाला शामिल हैं 1960, 1970 और 1980 के दशकों के सफल फिल्म निर्माता रह चुके हैं। उनके चचेरे भाई फिरोज ए नाडियाडवाला भी एक सफल फिल्म निर्माता हैं।
 
20 मई, 1992 को उन्होंने [[बॉलीवुड]] अभिनेत्री [[दिव्या भारती]] से चुपके से शादी कर ली. उनका वैवाहिक जीवन दुर्भाग्यवश अल्पकालिक साबित हुआ जब 5 अप्रैल 1993 को अपने अपार्टमेंट की इमारत से गिर कर दिव्या की मौत हो गई.गई। उनकी मृत्यु संदिग्ध हालात में हुई, लेकिन कभी भी कुछ साबित नहीं हो पाया और उनकी मृत्यु आज तक एक रहस्य बनी हुई है। यह आरोप लगाया जाता है कि उसकी मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। समाचार आख्याओं के अनुसार अगले दिन उनकी मृत्यु की खबर सुनकर साजिद बेहोश हो गये थे। उनकी चिता को आग देने के तुरंत बाद वे फिर बेहोश हो गये।उसके बाद से उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों को दिव्या की स्मृति में समर्पित किया।
 
उसके बाद उन्होंने पूर्व पत्रकार वर्धा खान से दोबारा शादी कर ली.<ref> [http://www.smashits.com/news/bollywood/movie-talk/742/breaking-news.html SmasHits.कॉम-ब्रेकिंग न्यूज़- बॉलीवुड हिंदी, तमिल तेलुगु भारतीय संगीत वीडियो और समाचार]</ref> उनके दो बेटे हैं।<ref> [http://www.bollywoodpremiere.com/movies/news/05/nov/sajid-7.php साजिद नाडियाडवाला का बेटा पहले ही कैमिया भूमिकाएं कर चूका है]</ref>