"गंगा दशहरा": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पृष्ठ नामस्थान के साँचे को सही नाम में बदला।
छो हलान्त शब्द की पारम्परिक वर्तनी को आधुनिक वर्तनी से बदला।
पंक्ति 20:
}}
 
'''गंगा दशहरा''' हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। ज्येष्ठ शुक्ला दशमी को दशहरा कहते हैं। इसमें स्नान, दान, रूपात्मक व्रत होता है। स्कन्दपुराण में लिखा हुआ है कि, ज्येष्ठ शुक्ला दशमी संवत्सरमुखी मानी गई है इसमें स्नान और दान तो विशेष करके करें। किसी भी नदी पर जाकर अर्घ्य (पू‍जादिक) एवम्एवं तिलोदक (तीर्थ प्राप्ति निमित्तक तर्पण) अवश्य करें।
 
ऐसा करने वाला महापातकों के बराबर के दस पापों से छूट जाता है।
पंक्ति 40:
मूर्ति तुझ गंगा के लिए नमस्कार, सबकी संशुद्धि करने वाली पापों को बैरी के समान नष्ट करने वाली तुझ...।।5।।
भुक्ति, मुक्ति, भद्र, भोग और उपभोगों को देने वाली भोगवती तुझ गंगा को।।6।।
तुझ मंदाकिनी के लिए देवे वाली के लिए बारंबार नमस्कार, तीनों लोकों की भूषण स्वरूपा तेरे लिए एवम्एवं तीन पंथों से जाने वाली के लिए बार-बार नमस्कार।
 
== अंतर ==