"फर्नान्डो टोरेस": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अंगराग परिवर्तन में हुई त्रुटि को सुधारा।
छो बॉट: दिनांक लिप्यंतरण और अल्पविराम का अनावश्यक प्रयोग हटाया।
पंक्ति 23:
 
=संघ जीविका=
रैंक दर रैंक प्रगति करते हुए टोर्रेस ने १९९८ में अपना पहला महत्वपूर्ण युवा खिताब जीता। १९९९ में, १५ साल कि उम्र मे टोर्रेस ने अट्लेटिको के सात पेशेवर अनुबन्ध पर हस्ताक्ष्रर किये। जुलाई २००३ मे,मई जल्दि ही संघ के आधिग्रहण के बाद चेल्सी के मालिक रोमन अब्रैमोविच ने टोर्रेस के लिये २८ मिलियन यूरो कि बोली लगाई जिसे अट्लेटिको के बोर्ड ने ख़ारिज कर दिया।
 
सन् २००३-०४ में सातवें स्थान पर आकर अट्लेटिको UEFA कप के लिये अर्हता प्राप्त करते करते रेह गया और २००४ में वे UEFA इन्टरटोटो कप के लिये अर्ह्त हुअ, टोर्रेस को पहली बार युरोपीयन स्तर पर प्रत्योगिता का स्वाद देते हुए।
पंक्ति 39:
 
== चेल्सी ==
टोर्रेस ने अपने पूर्व क्लब लिवर्पूल को १-० से हराकर, ६ फरवरीफ़रवरी २०११ को, चेल्सी में अपना पहला प्रदरशन किया। चेल्सी में उनका पहला पूरा काल ४९ खेलों में ११ गोल बनाकर हुआ।
 
२२ अक्तूबर,अक्टूबर २०१३ को टोर्रेस ने एक चैम्पियन्स लीग मैच में एफ सी स्कालके के खिलाफ अपनी सौवीं शुरुआत की और तीन गोलों की जीत से उस अवसर को चिन्हित किया। १४ दिसम्बर को टोर्रेस ने चेल्सी की क्रिस्टल पैलेस के ऊपर दो गोलों की जीत की शुरुआत की।
 
पंक्ति 48:
 
== नीजि जीवन ==
उनकी शादी २७ मई, २००९ में सिर्फ दो मेहमानों कि उपस्थिति में ओलाला दोमिनिग्युएज़् लिस्ते से हुई जिसके साथ वे २००१ से थे। इस दंपत्ति के दो बच्चे हैं - एक बेटी, नोरा, जिसका जन्म ८ जुलाई, २००९ को ला रोसैलेदा अस्पताल, सान्तियागो दे कोम्पेस्तेला में हुआ और एक बेटा, लीओ, जिसका जन्म ६ दिसम्बर, २०१० को लिवर्पूल विमेन्स अस्पताल में हुआ।
 
२००९ में यह सूचना मिलि थी कि उनकी नीजि संपत्ति १४ मिलियन युरो की थी। उन्हें एक स्पैनिश पॉप रॉक दल के संगीत विडियो में भी देखा गया है। २००९ में उन्होंने 'टोर्रेस एल नीनो : माई स्टोरी' नामक अपनी आत्मकथा भी प्रकाशित की।