"कॉपीलेफ्ट": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
कॉपीलेफ्ट भी एक तरह का कॉपीराइट है। जिसके द्वारा लोग न तो वे स्वयं कोई भी अधिकार रखतेें हैं न ही कोई और व्यक्ति उनके द्वारा बनाये गये कॉपीराइट पर कोई भी अधिकार रख सकता है। यह शब्द कं‍प्यूटर प्रोग्राम के सन्दर्भ में सबसे पहले इस प्रकार से प्रयोग होना शुरु हुआ।

सब लोग कॉपीराइट के द्वारा कं‍प्यूटर प्रोग्राम को सुरक्षित नहीं कर रहे है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कौपीराइट का प्रयोग इस प्रकार से कर रहे हैं कि न तो वे स्वयं उस पर कोई भी अधिकार रख रहें हैं न ही कोई और व्यक्ति उनके द्वारा बनाये गये कम‍प्यूटर प्रोग्राम पर कोई भी अधिकार रख सकता है। उदाहरणार्थ, यदि मैं कोई कम‍प्यूटर प्रोग्राम लिखूं और उसका सोर्स कोड और औबजेक्ट कोड में इस तरह की घोषणा तथा शर्त लगाते हुये प्रकाशित करूं कि यह मैने लिखा है; और इसमें मेरा कॉपीराइट है; और मैं हर व्यक्ति को इस कम‍प्यूटर प्रोग्राम (सोर्सकोड और औबजेक्ट कोड) की कापी करने, वितरण करने, तथा संशोधन करने का अधिकार देता हूं इसके लिये उन्हें मुझे कोई रौयलटी नहीं देनी होगी; पर इसकी शर्त यह है कि— यदि वह व्यक्ति कम‍प्यूटर प्रोग्राम का संशोधित करके या बिना संशोधित किये वितरित करता हैं तो उसे भी सोर्सकोड और औबजेक्ट कोड प्रकाशित करना होगा; और अन्य लोगों को वही स्वतंत्रता देनी होगी जैसी कि मैंने उसे दी है|
 
अब इस घोषणा और शर्त के कारण न तो मैं स्वयं न और कोई अन्य व्यक्ति इस कम‍प्यूटर प्रोग्राम का कौपीराइट करा सकता है| इस तरह की घोषणा के द्वारा मैने सुनिश्चित कर दिया है कि कोई अन्य व्यक्ति भी कभी इस पर किसी प्रकार का कौपीराइट न जमा सके| कौपीराइट का प्रयोग करते हुये ठीक इसका उल्टा काम हुआ| कौपीराइट का यदि कोई उल्टा शब्द हो सकता है तो वह है कौपीलेफ्ट| यह एक नया शब्द है और अभी तक अंग्रेजी के शब्द कोश में नहीं आया है हालांकि कमप्यूटर शब्दकोश में यह एक प्रचलित शब्द है| जिस कम‍प्यूटर प्रोग्राम के लाईसेंस में इस तरह की घोषणा और शर्त होती है उसे कौपीलेफ्टेड सौफ्टवेयर कहा जाता है| इस तरह का सौफ्टवेयर फ्री सौफ्टवेयर भी कहलाता है|