"संकिशा": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: डॉट (.) के स्थान पर पूर्णविराम (।) और लाघव चिह्न प्रयुक्त किये।
छो बॉट: विराम चिह्नों के बाद खाली स्थान का प्रयोग किया।
पंक्ति 1:
=== संकिशा===
भारतवर्ष के [[उत्तर प्रदेश]] राज्य के [[फ़र्रूख़ाबाद]] जिले के पखना रेलवे स्टेशन से सात मील दूर [[काली नदी]] के तट पर, बौद्ध-धर्म स्थान है, इसका प्राचीन नाम संकाश्य है, कहते हैं [[बुद्ध]] भगवान स्वर्ग से उतर कर यहीं पर आये थे, जन भी इसे अपना तीर्थ स्थान मानते है, तेरहवें तीर्थंकर विमलनाथजी का यह केवलज्ञान स्थान माना जाता है, वर्तमान संकिशा एक टीले पर बसा छोटा सा गाँव है, टीला बहुत दूर तक फ़ैला हुआ है, और किला कहलाता है, किले के भीतर ईंटों के ढेर पर बिसहरी देवी का मन्दिर है, पास ही [[अशोक स्तम्भ]] का शीर्ष है, जिस पर हाथी की मूर्ति निर्मित है, आताताइयों ने [[हाथी]] की सूंड को तोड डाला है।
 
[[श्रेणी:पवित्र शहर]]