"सुन्दरलाल बहुगुणा": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: विराम चिह्नों के बाद खाली स्थान का प्रयोग किया।
छो बॉट: दिनांक लिप्यंतरण और अल्पविराम का अनावश्यक प्रयोग हटाया।
पंक्ति 1:
[[चिपको आन्दोलन]] के प्रणेता '''सुन्दरलाल बहुगुणा''' का जन्म ९ जनवरी, सन १९२७ को देवों की भूमि [[उत्तराखंड]] के '''सिलयारा''' नामक स्थान पर हुआ। प्राथमिक शिक्षा के बाद वे लाहौर चले गए और वहीं से बी.ए. किए।
 
सन १९४९ में मीराबेन व [[ठक्कर बाप्पा]] के सम्पर्क में आने के बाद ये दलित वर्ग के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए प्रयासरत हो गए तथा उनके लिए टिहरी में '''ठक्कर बाप्पा होस्टल''' की स्थापना भी किए। दलितों को मंदिर प्रवेश का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने आन्दोलन छेड़ दिया।