"इज़राइल": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 90:
 
== विवाद एवं शांति समझोते ==
[[चित्र:Foreign relations of Israel Map.png|right|thumb|300px|इजराइल के अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध]]
[[चित्र:Soldiers Western Wall 1967.jpg|right|thumb|300px|सन् १९६७ में छः-दिवसीय युद्ध के बाद येरुशलम के पश्चिमी दीवार को जीतने के पश्चात वहाँ तैनात सैनिक]]
अरब समुदाय तथा मिस्त्र के राष्ट्रपति गमाल अब्देल नसीर ने इजराइल को मान्यता नहीं दी और १९६६ में इजराइल - अरब युद्ध हुआ ! १९६७ में मिस्त्र ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी दल को सनाई पनिसुलेना (१९५७) को बहार निकल दिया और लाल सागर में इजराइल की आवागमन बंद कर दी ! जून ५,१९६७ को इजराइल ने मिस्त्र, जोर्डन सीरिया तथा इराक के खिलाफ युद्ध घोषित किया और महज ६ दिनों में अपने अरब दुश्मनों को पराजित कर क्षेत्र में अपनी सैनिक प्रभुसत्ता कायम की ! इस युद्ध के दौरान इजराइल को अपने हे राज्य में उपस्तिथ फलिस्तीनी लोगो का विरोध झेलना पड़ा इसमें प्रमुख था फिलिस्तीन लिबरेशन ओर्गानिज़शन (पी .एल .ओ) जो १९६४ में बनया गया था ! १९६० के अंत से १९७० तक इजराइल पर कई हमले हुए जिसमे १९७२ में इजराइल के प्रतिभागियों पर मुनिच ओलंपिक में हुआ हमला शामिल है !