पंक्ति 63:
:मनोज जी, उत्साहवर्धन हेतु धन्यवाद, मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं इस योग्य हूँ। मैं समय समय पर विकिपीडिया पर अपना योगदान देता आया हूँ और आगे भी देता रहूंगा। मैं रखरखाव में सहयोग जरूर करना चाहूँगा, परन्तु ये पद बहुत जिम्मेदारी वाले हैं। --[[सदस्य:Navodian|पुष्पेन्द्र सिंह दांगी]] ([[सदस्य वार्ता:Navodian|वार्ता]]) 14:58, 26 अक्टूबर 2014 (UTC)
::मनोज जी ने जैसा कहा, आपका कार्य मुझे भी काफी अच्छा लगा। लेकिन प्रबन्धक बनने के लिए पहले कुछ समय के लिए पुनरीक्षक अधिकार का अनुभव होना आवश्यक है। आपको इसके कुछ अपवाद मिल सकते हैं लेकिन उसमें कई नुकसान हैं। आपको स्वतः परिक्षित अधिकारों के साथ लगभग एक वर्ष का समय हो चुका है और प्रबन्धक बनने के लिए जहाँ तक मैं समझता हूँ एक माह का पुनरीक्षक के रूप में अनुभव भी लाभदायक होगा। आप पुनरीक्षक अधिकारों के लिए [[विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन|पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन पृष्ठ]] पर नामांकन कर सकते हो।<span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u>'''<span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span>'''</u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 15:26, 26 अक्टूबर 2014 (UTC)
:::आप दोनों ने मेरी प्रसंशा कर के मुझे विकिपीडिया पर और योगदान देने के लिए प्रेरित किया है , यह मुझे किसी पुरस्कार से कम नहीं हैं। संजीव जी से मैं सहमत हूँ, मुझे अभी कुछ और अनुभव की आवश्यकता है, मनोज जी को उत्तर देते वक़्त मैंने भी ये शब्द प्रयोग किये थे "ये पद बहुत जिम्मेदारी वाले हैं"। --[[सदस्य:Navodian|पुष्पेन्द्र सिंह दांगी]] ([[सदस्य वार्ता:Navodian|वार्ता]]) 16:27, 26 अक्टूबर 2014 (UTC)