"नाथद्वारा": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: विराम चिह्नों के बाद खाली स्थान का प्रयोग किया।
छो Pywikibot v.2
पंक्ति 1:
'''श्रीनाथद्वारा''' [[राजस्थान]] के [[राजसमन्द]] जिले मै स्थित है। श्रीनाथद्वारा [[पुष्टिमार्गीय वैष्‍णव सम्‍प्रदाय]] की प्रधान (प्रमुख) पीठ है। यहॉंयहाँ नंदनंदन आनन्‍दकंद श्रीनाथजी का भव्‍य मन्‍दिर है जो करोडों वैष्‍णवो की आस्‍था का प्रमुख स्‍थल है, प्रतिवर्ष यहॉंयहाँ देश-विदेश से लाखों वैष्‍णव श्रृद्धालु आते हैं जो यहॉंयहाँ के प्रमुख उत्‍सवों का आनन्‍द उठा भावविभोर हो जाते हैं। नाथद्वार के निकट मालवी रेल जंक्शन स्थित है। नाथद्वार में एक कृषि बाज़ार है तथा यहां राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध एक सरकारी महाविद्यालय है।
 
श्रीनाथजी का तकरीबन 337 वर्ष पुराना मन्‍दिर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रोडवेज बस स्‍टेण्‍ड से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जहॉंजहाँ से मन्‍दिर पहुँचने के लिए निर्धारित मूल्‍य पर (वर्तमान में प्रति व्‍यक्ति 5 रूपये) सार्वजनिक परिवहन ऑटो रिक्‍शा सेवा उपलब्‍ध है। श्रीनाथद्वारा दक्षिणी राजस्‍थान में 24/54 अक्षांश 73/48 रेखांश पर अरावली की सुरम्‍य उपत्‍यकाओं के मध्‍य विश्‍वप्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर से उत्तर में 48 किलोमीटर दूर राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 8 पर स्‍थित है।
 
श्रीनाथद्वारा से
पंक्ति 29:
4 लालबाग एवं संग्रहालय (मन्दिर का बाग, 2 किमी दूर, राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर)
 
5 श्रीगणेश टेकरी (प्रकृति की गोद में सुरम्‍य स्‍थली, जहॉंजहाँ गणेशजी का सुन्‍दर मन्दिर है साथ ही सुर्यास्‍त का अलौकिक नजारा देखा जा सकता है।)
 
6 रामभोला यहॉंयहाँ प्रकृति की छटा देखते ही बनती है। वर्षाकाल में झरने इत्‍यादि अनुपम छटा बिखेरते हैं।
 
5 गणगौर बाग
पंक्ति 43:
9 श्रीवल्‍लभ आश्रम
 
10 नन्‍दसमन्‍द बॉंधबाँध (नाथद्वारा से 12 किमी दूर खमनोर ग्राम में)
श्रीनाथद्वारा एक विहंगम नयनाभिराम दृश्‍य इसे क्‍लिक करें [।http://www.wikimapia.org/#y=24927389&x=73817364&z=18&l=19&m=aB].
 
पंक्ति 50:
12 रक्‍त तलाई (इसी मैदानी क्षेत्र में महाराणा प्रताप एवं मुगल सेना का युद्ध हुआ और इतना रक्‍त बहा कि इस स्‍थान ने तलाई का रूप ले लिया।)
 
13 हल्‍दीघाटी विश्‍व प्रसिद्ध रण स्‍थली जहॉंजहाँ महाराणा प्रताप और अकबर के बीच युद्ध हुआ था।
 
14 बाघेरी का नाका (मचिन्द) वृहद पेयजल परियोजना के अर्न्‍तगत बनास नदी पर बनाया गया सुन्‍दर बॉंधबाँध हे
 
15 कोठारिया का गढ
 
16 रकमगढ का छापर - यहॉंयहाँ अंग्रेजों और तांत्‍या तोपे के बीच ऐतिहासिक युद्ध हुआ था।
 
17 आयता की धूणी, मचीन्‍द की धूणी, करधर बावजी, भ्रमराज की धूणी, शिशोदा भैरूजी, वाकेराव बावजी मन्दिर मचिन्द
पंक्ति 88:
 
G. कुम्‍भलगढ (55 किमी दूर विश्‍व प्रसिद्ध अजेय किला जिसका परकोटा 36 किलोमीटर के दायरे मे फैला है। यहीं पर पास में वन्‍य जीव
अभयानण्‍य भी है। प्रतिवर्ष हजारों देशी विदेशी पर्यटक यहॉंयहाँ आते हैं।
 
H. परशुराम महादेव का मन्दिर (60 किमी दूर) भगवान परशुराम की तपस्‍या स्‍थली एवं महादेवजी का प्रसिद्ध मन्दिर
पंक्ति 148:
9 श्री रतनलाल सनाढ्य रत्‍नेश
 
10 श्री गणेशलाल जी सॉंचीहरसाँचीहर
 
11 पंडित श्री रामचन्‍द्र बागोरा
पंक्ति 206:
1 प्रोफेसर श्री नारायणदास जी बागोरा
 
2 पंडित श्री रामचन्‍द्र जी सॉंचीहरसाँचीहर
 
3 पंडित श्री नारायण जी शास्‍त्री