"साँचा वार्ता:कन्हैया गीत": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: कन्हैया गीत राजस्थान के पूर्वी भाग में विशेषकर मीणा समुदाय में...
 
(कोई अंतर नहीं)

19:59, 28 नवम्बर 2014 के समय का अवतरण

कन्हैया गीत राजस्थान के पूर्वी भाग में विशेषकर मीणा समुदाय में प्रचलित सामूहिक गायन हैं जिसे 'नौबत' और 'घेरा' नामक वाद्य यंत्रो की मदद से गाया जाता हैं। पूर्वी भाग में ये लोगो के बीच आपसी भाईचारे और बंधुत्व को बढ़ाने में एक अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं,इस प्रकार ये एक सांस्कृतिक पहचान को निरूपित कर रहे हैं। अब समय के साथ इनके काम होते प्रभाव को रोकना अब एक नई चुनौती के रूप में उभर रहा हैं

पृष्ठ "कन्हैया गीत" पर वापस जाएँ।