"पठान": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 88:
=== बनी इस्राएल होने के बारे में लिखाईयाँ ===
{{मुख्य|पश्तून लोगों के प्राचीन इस्राएलियों के वंशज होने की अवधारणा}}
पख़्तूनों के ''बनी इस्राएल'' (अर्थ - इस्रायल की संतान) होने की बात सोलहवींसत्रहवीं सदी ईसवी में [[जहांगीर]] के काल में लिखी गयी किताब “मगज़ाने अफ़ग़ानी” में भी मिलती है। अंग्रेज़ लेखक और यात्री [[अलेक्ज़ेंडर बर्नबर्न्स]] ने अपनी [[बुख़ारा]] की यात्राओं के बारे में सन् १८३५ में भी पख़्तूनों द्वारा ख़ुद को ''बनी इस्राएल'' मानने के बारे में लिखा है। हालांकि पख़्तून ख़ुद को बनी इस्राएल तो कहते हैं लेकिन धार्मिक रूप से वह [[मुसलमान]] हैं, यहूदी नहीं। अलेक्ज़ेंडर बर्न ने ही पुनः १८३७ में लिखा कि जब उसने उस समय के अफ़ग़ान राजा [[दोस्त मोहम्मद]] से इसके बारे में पूछा तो उसका जवाब था कि उसकी प्रजा ''बनी इस्राएल'' है इसमें संदेह नहीं लेकिन इसमें भी संदेह नहीं कि वे लोग मुसलमान हैं एवं आधुनिक यहूदियों का समर्थन नहीं करेंगे। [[विलियम मूरक्राफ़्ट]] ने भी १८१९ व १८२५ के बीच [[भारत]], [[पंजाब]] और अफ़्ग़ानिस्तान समेत कई देशों के यात्रा-वर्णन में लिखा कि पख़्तूनों का रंग, नाक-नक़्श, शरीर आदि सभी यहूदियों जैसा है। जे बी फ्रेज़र ने अपनी १८३४ की 'फ़ारस और अफ़्ग़ानिस्तान का ऐतिहासिक और वर्णनकारी वृत्तान्त' नामक किताब में कहा कि पख़्तून ख़ुद को बनी इस्राएल मानते हैं और इस्लाम अपनाने से पहले भी उन्होंने अपनी धार्मिक शुद्धता को बरकरार रखा था।<ref name="ref72lagar">[http://books.google.com/books?id=XpQUAAAAQAAJ An historical and descriptive account of Persia ... including a description of Afghanistan and Beloochistan], James Baillie Fraser, Oliver a. Boyd, 1834, ''... According to their own traditions they believe themselves descended from the Jews ...''</ref> जोसेफ़ फ़िएरे फ़ेरिएर ने १८५८ में अपनी अफ़ग़ान इतिहास के बारे में लिखी किताब में कहा कि वह पख़्तूनों को बेनी इस्राएल मानने पर उस समय मजबूर हो गया जब उसे यह जानकारी मिली कि [[नादिरशाह]] भारत-विजय से पहले जब [[पेशावर]] से गुज़रा तो [[यूसुफ़ज़ाई]] कबीले के प्रधान ने उसे [[इब्रानी भाषा]] (हीब्रू) में लिखी हुई बाइबिल व प्राचीन उपासना में उपयोग किये जाने वाले कई लेख साथ भेंट किये। इन्हें उसके ख़ेमे मे मौजूद यहूदियों ने तुरंत पहचान लिया।
 
== मनिहार ==
पठानो क़ी एक़ नस्ल मनिहार क़े नाम से जानी जाती है जो चूड़ियॉ व बिसातख़ाने क़ा सामान बेचने अफग़ानिस्तान से भारत जाया क़रते थे धीरे-धीरे ये वही बस ग़ये मुग़ल क़ाल मे ये तोपख़ाने मे भर्ती क़िये ग़ये इनक़ी वीरता से ख़ुश होक़र बादशाहो ने इन्हे जमीदार तालुक़ेदार बनाया ये अपने नाम क़े आग़े मिर्जा बेग़ सिद्दीक़ी शेख़ आदि लग़ाते है।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/पठान" से प्राप्त